चंडीगढ़, Weather Update | हरियाणा में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटे में प्रदेश का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिसमें पलवल सबसे गर्म जिला रहा. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है. आने वाले दिनों में भी राज्य में मौसम साफ रहने के अनुमान बताए गए हैं. इसके कारण दिन के समय में धूप खिलेगी और 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के भी आसार बने हुए हैं.
तापमान में निरंतर बढ़ोतरी जारी
गर्मी ने अभी से रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं. इस सीजन में अब तक का सबसे ज़्यादा अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.4 डिग्री ज्यादा है. दोपहर में तेज धूप के कारण तापमान तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार की तुलना में सोमवार को तापमान 1.2 डिग्री अधिक रहा. सोमवार को पलवल वॉटर सर्विस डिवीजन का तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम तापमान सोनीपत के जगदीशपुर केवीके में 12.2 डिग्री रहा.
ऐसा रहा पिछले 24 घंटे का मौसम
दिन गर्म और रातें ठंडी बनी हुई हैं. बीते 24 घंटे में चंडीगढ़ के तापमान में 0.2 डिग्री की गिरावट देखी गई और अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फरीदाबाद में तापमान 2.9 डिग्री बढ़कर 36.2 डिग्री पहुंच गया. वहीं, गुरुग्राम में 0.9 डिग्री की गिरावट के साथ न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!