Thursday , April 24 2025

हरियाणा में हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी की बैठक, CM सैनी ने दी 109.30 करोड़ के अनुबंधों को मंजूरी


चंडीगढ़ | हरियाणा में 24 मार्च 2025 को मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) की अध्यक्षता में हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा 109.30 करोड़ रूपए के अनुबंधों को हरी झंडी दिखाई गई. इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे काम करने संबंधित निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा.

Haryana CM Nayab Singh Saini

यदि किसी काम में कोताही बरती जाती है या देरी होती है तो संबंधित ठेकेदार या अधिकारी जिम्मेदार ठहराए जाएंगे. CM ने बताया कि विभिन्न बोलीदाताओं के साथ बातचीत के बाद 6.92 करोड़ रुपये की बचत भी हुई. बैठक के दौरान प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़े –  दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर हरियाणा की सीमा में टोल टैक्स की दरें निर्धारित, इतने रूपए का करना होगा भुगतान

इन परियोजनाओं को मिली हरी झंडी

मुख्यमंत्री द्वारा पानीपत नगर निगम क्षेत्र में 17.85 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक अग्निशमन केंद्र स्थापित करने को मंजूरी प्रदान की गई. यमुनानगर में 16.50 करोड़ रुपये की लागत से नई एलईडी लाइट्स लगाने और मौजूदा स्ट्रीट लाइट्स को एलईडी में बदलने की परियोजना को मंजूरी दी गई. इस योजना में केंद्रीकृत नियंत्रण और निगरानी प्रणाली (CCMS) पैनल भी शामिल होगा.

अंबाला नगर निगम क्षेत्र में भी 14.70 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम स्थापित किया जाएगा. इस परियोजना के तहत पुरानी स्ट्रीट लाइट्स को नई एलईडी लाइट्स से बदला जाएगा और उन्हें CCMS सिस्टम से जोड़ा जाएगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के सरकारी स्कूलों में इस दिन घोषित होगा रिजल्ट 1 अप्रैल से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र

करनाल को मिली यह सौगात

इसी तरह करनाल नगर निगम के तहत मेरठ रोड से उधम सिंह चौक तक विभिन्न मार्गों को 7.90 करोड़ रुपये की लागत से सुधारे जाने को मंजूरी दी गई. साथ ही, स्मार्ट सिटी मिशन के तहत करनाल के कैलाश स्थित हॉकी स्टेडियम में 13.25 करोड़ रुपये की लागत से छात्रावास ब्लॉक के निर्माण को भी हरी झंडी दी गई.

फरीदाबाद, पलवल और होडल के लिए ऐलान

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत फरीदाबाद में 18.10 करोड़ रुपये की लागत से दो प्रमुख सड़कों- शनि मंदिर रोड और सेक्टर- 28 मेन रोड के विकास को मंजूरी दी गई. इसके अलावा, पलवल नगर परिषद क्षेत्र में 9.93 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न गलियों और नालों के निर्माण की मंजूरी दी गई. नगर परिषद होडल के वार्ड 20 और 21 में नव-नियमित कॉलोनी-154 में 11.07 करोड़ रुपये की लागत से आईपीबी गली और नाले के निर्माण को भी मंजूरी दी गई.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!