Thursday , April 24 2025

हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी का बड़ा बयान, जरूरत पड़ने पर लाया जाएगा ‘गन कल्चर’ पर कानून


चंडीगढ़ | हाल ही में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा (Masoom Sharma) के गानों को यूट्यूब से हटा दिया गया. उन पर गन कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप लगे थे, जिसके चलते सरकार ने इन गानों को बैन करने का फैसला लिया. मासूम शर्मा के अलावा कुछ अन्य हरियाणवी गायकों के गानों पर भी प्रतिबंध लगाया गया. इसके बाद, मासूम शर्मा ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि यदि उनके गाने गलत हैं, तो ऐसे अन्य गानों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने सवाल उठाया कि केवल उन्हीं के गानों पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया?

यह भी पढ़े –  हरियाणा में जमीन की खरीद- फरोख्त के लिए पहले करानी होगी रजिस्ट्री, सरकार ला रही नया नियम

Nayab Singh Saini

जरूरत पड़ी तो बनेगा कानून- CM सैनी

मासूम शर्मा के समर्थन में यशपाल जैसी बॉलीवुड हस्तियों और उनके फैंस ने आवाज उठाई और इस कार्रवाई को एकतरफा करार दिया. अब इस मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भी बयान सामने आया. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि यदि जरूरत पड़ी, तो प्रदेश में गन कल्चर को रोकने के लिए कानून लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि गानों और फिल्मों का समाज पर प्रभाव पड़ता है, इसलिए यह जरूरी है कि समाज को सही दिशा में ले जाने की जिम्मेदारी भी समाज की ही हो.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में सरकारी उच्च पदों पर SC- BC का बैकलॉग जल्द होगा पूरा, मुख्य सचिव ने सभी विभागों को दिए निर्देश

उन्होंने यह भी कहा कि अच्छे गाने होंगे तो समाज भी सकारात्मक दिशा में बढ़ेगा. मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब हरियाणवी इंडस्ट्री दो धड़ों में बंटी हुई नजर आ रही है. कुछ लोग मासूम शर्मा का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ लोग सरकार की कार्रवाई को सही ठहरा रहे हैं.

गजेंद्र फोगाट को खाली करना पड़ा सरकारी दफ्तर

इससे पहले मुख्यमंत्री सैनी के पब्लिसिटी ओएसडी रहे गजेंद्र फोगाट के चंडीगढ़ स्थित सरकारी दफ्तर को खाली करवा दिया गया. बता दें कि सिंगर मासूम शर्मा ने अपने लाइव वीडियो में बिना नाम लिए गजेंद्र फोगाट को गाने बैन करवाने के लिए जिम्मेदार ठहराया था. गजेंद्र फोगाट को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल में पब्लिसिटी का ओएसडी बनाया गया था और उन्हें चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सचिवालय की 8वीं मंजिल पर कमरा नंबर 50 आवंटित किया गया था. वहीं से वह अपना कामकाज चला रहे थे, लेकिन अब सरकार ने उनका ऑफिस खाली करवा लिया है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!