चंडीगढ़ | हरियाणा में सीएम नायब सैनी सिंह (CM Nayab Singh Saini) की अध्यक्षता में सोमवार को रबी खरीद विपणन सीजन 2025- 26 की तैयारियों को लेकर एक बैठक बुलाई गई, जिसमें उन्होंने गेहूं, सरसों, जौ, चना, मसूर व सूरजमुखी की खरीद करने वाली सभी चारों खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय रहते सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लें, ताकि किसानों को मंडियों में फसलें बेचने में किसी भी तरह की परेशानी न उठानी पड़े.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार गेहूं की बंपर पैदावार होने का अनुमान है. इसलिए मंडियों में गेहूं खरीद के लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं. उन्होंने मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर मंडियों में खाली पड़े स्थानों पर बड़े शैडों का निर्माण किया जाए.
हैफेड करेगी खरीद
बैठक में मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि रबी की फसलों की खाद्य, आपूर्ति नागरिक उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा 30 प्रतिशत, हैफेड द्वारा 40%, हरियाणा राज्य भंडारण निगम द्वारा 20% तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा 10% की खरीद की जाएगी. सरसों की सरकारी खरीद 15 मार्च से और मसूर की खरीद 20 मार्च से शुरू हो चुकी है. यह खरीद 1 मई तक चलेगी.
इसी प्रकार गेहूं, जौ और चना की खरीद 1 अप्रैल से शुरू होगी, जबकि सूरजमुखी की खरीद 1 जून से शुरू होगी. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि प्रदेश में गेहूं खरीद के लिए 415 मंडियां, सरसों के लिए 116, जौ के लिए 25, सूरजमुखी के लिए 17, चना के लिए 11 और मसूर खरीद के लिए 7 मंडियां संचालित रहेगी.
किसानों को मिलेगा यह भाव
रबी सीजन 2025- 26 के लिए केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2425 रूपए प्रति क्विंटल, सरसों का 5960 रूपए प्रति क्विंटल, चना 5650 रूपए प्रति क्विंटल, सूरजमुखी 7280 रूपए प्रति क्विंटल, जौ का 1980 रूपए प्रति क्विंटल और मसूर का 6700 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!