Friday , April 18 2025

छात्रों के लिए बड़ी खबर, HSSC जल्द लेगा बचे हुए पेपर की परीक्षा; जारी होगी वेटिंग लिस्ट


चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा गत अक्टूबर महीने में विभिन्न ग्रुपों का परिणाम जारी किया गया था और युवाओं को नौकरी दी गई थी. अभी भी कुछ ग्रुप ऐसे बचे हुए हैं, जिनकी परीक्षा नहीं हुई है. परिणाम जारी हुए 5 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन अभी तक आगे कोई भी प्रक्रिया नहीं हुई है.

HSSC

बचे हुए पेपर लेने की तैयारी में HSSC

इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) बचे हुए पेपर लेने की प्रक्रिया में लगा हुआ है. सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से पूछा गया कि आपने शपथ के बाद 25,000 युवाओं की ज्वाइनिंग कराई थी. पंचकूला में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें आपने कहा था कि जल्द ही बचे हुए ग्रुपों के एग्जाम होंगे व वेटिंग लिस्ट भी जारी की जाएगी.

यह भी पढ़े –  HBSE: 27 मार्च को होने वाली परीक्षा केंद्र में हुआ बदलाव, संबंधित विद्यालय मुखिया के पास भेजी सूचना

1100 डॉक्टरों की ज्वाइनिंग

अभी तक इसकी कोई प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी है. इसके अलावा, 16 अगस्त 2024 को पुलिस सिपाही के 5,600 पदों का विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगे गए थे, लेकिन यह भर्ती प्रक्रिया भी कहीं रुकी हुई है. इसके जवाब में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, ‘कुछ नहीं रुका हुआ है, 25000 की ज्वाइनिंग के बाद 1100 डॉक्टरों की ज्वाइनिंग हुई है.’

यह भी पढ़े –  हरियाणा में सरकारी उच्च पदों पर SC- BC का बैकलॉग जल्द होगा पूरा, मुख्य सचिव ने सभी विभागों को दिए निर्देश

मई महीने में होगा अगला CET

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सभी भर्तियों के लिए प्रक्रिया चल रही है. मुख्यमंत्री की तरफ से पहले ही ऐलान किया जा चुका है कि नया सीईटी मई महीने में आयोजित करवाया जाएगा. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जवाब दिया कि हमने 25,000 के बाद 1,100 डॉक्टर भर्ती किए हैं और भी लगाए जाएंगे.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!