Friday , April 18 2025

आने वाली है मुसीबत… आंधी, तूफान व बारिश की सम्भावना

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में मौसम में बदलाव की जानकारी मिल रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि सोमवार से फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। यह विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 24 से 28 मार्च के बीच आंधी, तूफान और बारिश का कारण बनेगा, जिसमें गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

विशेषकर 26 मार्च को कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है, जिससे क्षेत्र में मौसम की स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण हो सकती है। इसके अलावा, देश के अन्य हिस्सों में भी अगले 3-4 दिनों में तापमान के बढ़ने की संभावना व्यक्त की गई है, जिससे गर्मी में बढ़त देखने को मिल सकती है। ऐसे स्थिति में किसानों और आम लोगों के लिए चेतावनी दी जा रही है कि अचानक मौसम में बदलाव से फसलों और दैनिक गतिविधियों पर असर पड़ सकता है।