Thursday , April 24 2025

हरियाणा में सरकारी उच्च पदों पर SC- BC का बैकलॉग जल्द होगा पूरा, मुख्य सचिव ने सभी विभागों को दिए निर्देश


चंडीगढ़ | हरियाणा के सरकारी विभागों व बोर्ड- निगमों में अनुसूचित जाति तथा पिछड़ा वर्ग के कर्मचारियों- अधिकारियों का बैकलाग जल्दी ही खत्म होगा. प्रदेश सरकार के आदेश के बाद मुख्य सचिव इस बारे में सभी विभागों के प्रशासनिक सचिवों, विभाग प्रमुखों तथा बोर्ड- निगमों के प्रबंध निदेशकों को निर्देशित कर चूके है. राज्य में ग्रुप- C और ग्रुप- D की तुलना में ग्रुप- A और ग्रुप- B श्रेणी के अधिकारियों के पदों पर बैकलाग ज्यादा है.

HSSC Panchkula

विज्ञापन जारी

विधानसभा में यह मुद्दा कई बार उठाया जा चुका है. हरियाणा लोकसेवा आयोग (HPSC) तथा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) नियमित भर्तियों में एससी और बीसी के रिजर्वेशन के अनुसार पदों को भरने के लिए विज्ञापन भी जारी कर रहा है, मगर पदों की संख्या के अनुसार उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिलने पर बैकलाग बढ़ रहा है. एससी बीसी के बैकलाग को भर नहीं पाना बड़ा मुद्दा बना हुआ है. प्रदेश के विभिन्न विभागों में ग्रुप- A के कुल कार्यरत 7 हजार 129 कर्मचारियों में से 1249 एससी वर्ग से संबंधित है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में जमीन की खरीद- फरोख्त के लिए पहले करानी होगी रजिस्ट्री, सरकार ला रही नया नियम

ग्रुप- A में एससी वर्ग के 177 पद रिक्त हैं. ग्रुप- B में एससी वर्ग के अधिकारियों का बैकलाग 386 है. ग्रुप- B के कुल 38 हजार 51 कर्मचारियों में से 7 हजार 224 एससी वर्ग से संबंधित है. बोर्ड- निगमों में ग्रुप- A के 1376 कर्मचारियों में से 202 एससी वर्ग से हैं. ग्रुप- A के पदों पर 73 का बैकलाग बना हुआ है. विभागों में ग्रुप- A के पदों पर कार्यरत 7129 अधिकारियों में से 593 बीसी- A से संबंधित हैं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के सिविल अस्पताल के डॉक्टरों का अपॉइंटमेंट मिलेगा घर बैठे, डायल करना होगा यह नंबर

बीसी- A का 191 पदों का बैकलाग बना हुआ है. बीसी- A को ग्रुप- A व ग्रुप- B की नौकरियों में 11 और ग्रुप- C और ग्रुप- D की नौकरियों में 16 प्रतिशत रिजर्वेशन मिलता है. ग्रुप- B के पदों पर कार्यरत कुल 38,051 अधिकारियों में से 4310 बीसी- A से जुड़े है.

सरकार उठा रही हरसंभव कदम

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी का कहना है कि अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग की जातियों को सरकारी नौकरियों में बैकलाग को पूरा करने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है. ग्रुप- A और ग्रुप- B के पदों के लिए एचपीएससी और ग्रुप- C और ग्रुप- D के पदों के लिए कर्मचारी चयन आयोग को मांग भेजी जाती है. जल्द ही, बैकलाग को खत्म किया जाएगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के स्कूलों में खेल सुविधाएं होंगी मजबूत, केंद्र सरकार ने भेजे साढ़े 14 करोड़ रुपये

SC के पदों को सामान्य पदों में बदलने की कोशिश

झज्जर की कांग्रेस विधायक एवं हरियाणा की पूर्व मंत्री गीता भुक्कल का कहना है कि सरकार का एससी- बीसी के बैकलाग को खत्म करने पर कोई ध्यान नहीं है. एससी के पदों को सामान्य पदों में बदलने का भी प्रयास किया जा चुका है. ग्रुप- A और ग्रुप- B के पदों में बैकलाग बहुत ज्यादा बढ़ गया है. सरकार के कारण समाज के इन वगों के कर्मचारियों को ऊंचे पदों पर जाने का अवसर नहीं मिल पा रहा है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!