भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं हाल ही में हुई है. कुछ परीक्षा केंद्रों पर कुछ विषयों की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. शिक्षा बोर्ड की जिला झज्जर के परीक्षा केंद्र राजकीय उच्च विद्यालय, गंगटान पर 28 फरवरी को संचालित हुई सेकेंडरी गणित विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था.
परीक्षा केंद्र में हुआ बदलाव
रद्द हुई इस परीक्षा की पुनः परीक्षा 27 मार्च को दोपहर 12:30 से 3:30 बजे तक परीक्षा केंद्र वैदिक कवमावि, झज्जर- 15 (बी- 1) पर आयोजित करवाई जानी थी. अब इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र में बदलाव हुआ है. बोर्ड सचिव डा. मुनीश नागपाल की तरफ से बताया गया कि अब यह परीक्षा प्रशासनिक कारणों के चलते परीक्षा केंद्र राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झज्जर- 4 (बी- 1) पर संचालित की जाएगी.
संबंधित विद्यालय मुखिया के पास भेजी सूचना
परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि एवं समय यथावत बना रहेगा. डॉ. मुनीश नागपाल ने कहा कि इस बारे में संबंधित विद्यालय मुखिया को ई- मेल व दूरभाष के माध्यम से भी सूचना भेज दी गई है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह इस बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!