सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले में सीबीआई (CBI) ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करते हुए किसी भी गड़बड़ी की आशंका से इनकार कर दिया है। जांच एजेंसी ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके परिवार को भी क्लीन चिट दे दी है। इस पूरे मामले में रिया के वकील रहे सतीश मानशिंदे की भी प्रतिक्रिया सामने आई है और कई राज खोले हैं। उन्होंने कहा कि आठ जून, 2020 को रिया चक्रवर्ती ने सुशांत का घर छोड़ दिया था, क्योंकि उस दिन एक्ट्रेस ने देखा कि सुशांत ड्रग्स लेते हैं। इसके बाद दोनों की लड़ाई भी हुई थी।
उन्होंने कहा है कि मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि रिया चक्रवर्ती का सुशांत सिंह राजपूत की मौत से कोई लेना-देना नहीं है। फिर भी, 27 जुलाई 2020 को किसी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की और इसीलिए जांच शुरू हुई। उसके बाद, हमने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। 14 जून को उनकी मौत हुई थी। महाराष्ट्र पुलिस ने एक मामला दर्ज किया और इसे आत्महत्या का मामला मानकर जांच कर रही थी। उस समय मुंबई पुलिस के डीसीपी, बांद्रा जोन ने गहन जांच के बाद निष्कर्ष निकाला था कि रिया चक्रवर्ती का इससे कोई लेना-देना नहीं है। उस समय रिया चक्रवर्ती का बयान भी लिया गया था।
‘सुशांत को ड्रग्स लेते हुए रिया ने देख लिया था’
वरिष्ठ वकील ने आगे कहा, ”रिया चक्रवर्ती ने 8 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का घर छोड़ दिया क्योंकि उस दिन रिया ने देखा कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स का सेवन करते थे और दवाइयां भी लेते थे, जिसके कारण उनका सुशांत से झगड़ा हुआ था। उसके बाद सुशांत सिंह राजपूत ने उसके भाई से कहा कि वह अपनी बहन को लेकर जाए। उस दिन से रिया और सुशांत के बीच कोई संपर्क नहीं था। उसके बाद पता चला कि सुशांत ने आत्महत्या कर ली है और उस समय उनके घर में 2-3 नौकर और फ्लैटमेट थे। फिर भी सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती को इस मामले में घसीटा और पटना में उन्होंने एक केस दर्ज कराया और बताया कि रिया चक्रवर्ती ने उनकी 15 करोड़ रुपये की संपत्ति की हेराफेरी की है। उसके कारण सुप्रीम कोर्ट ने केस को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया। सीबीआई ने लगातार रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार वालों से पूछताछ की और साढ़े 4 साल बाद ये रिपोर्ट दाखिल की लेकिन मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि रिया चक्रवर्ती का इससे कोई संबंध नहीं है। यह पूरी तरह से आत्महत्या का मामला था।”