Thursday , April 24 2025

दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर हरियाणा की सीमा में टोल टैक्स की दरें निर्धारित, इतने रूपए का करना होगा भुगतान


चंडीगढ़ | दिल्ली- अमृतसर- कटरा 699 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे के हरियाणा की सीमा में ट्रैफिक संचालन शुरू हो चुका है. कुंडली मानेसर पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे से लेकर कैथल जिले के पंजाब बॉर्डर तक के 135 किलोमीटर के हिस्‍से पर अब वाहन चलने लगे हैं. पंजाब में अभी इस एक्‍सप्रेसवे का निर्माण कार्य चल रहा है. प्रदेश की सीमा में 135 किलोमीटर लंबे हिस्से पर अब टोल वसूली भी शुरू हो गई है. दिल्‍ली- अमृतसर- कटरा एक्‍सप्रेसवे के हरियाणा खंड पर कुल 8 टोल बैरियर बनाए गए हैं.

Toll Tax Booth 1

ये रहेगी टोल टैक्स की दरें

दिल्ली- अमृतसर- कटरा एक्सप्रेसवे के हरियाणा में हिस्से पर सफर के दौरान पर लाइट मोटर व्हीकल यानि कार- जीप आदि को एक तरफ यात्रा करने पर 240 रुपये तो दोनों तरफ सफर करने पर 360 रुपये टोल टैक्‍स देना होगा. हल्‍के कमर्शियल वाहनों से 385 और 580 रुपये, जबकि 2 एक्‍सल बस व ट्रक को एक तरफ के लिए 805 और दोनों तरफ के लिए 1210 रुपये टोल टैक्‍स के रूप में भुगतान करना होगा.

यह भी पढ़े –  Haryana Jail Jobs: हरियाणा जेल विभाग में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन

तीन एक्‍सवल वाले कमर्शियल वाहनों के लिए एक तरफ का टोल टैक्‍स 880 रुपये जबकि दोनों ओर का 1320 रुपये रखा गया है. KMP एक्सप्रेसवे की तर्ज पर टोल शुल्क लिया जाएगा. एक्सप्रेसवे पर हर एंट्री प्वॉइंट पर वाहन को पर्ची दी जाएगी और एग्जिट प्वॉइंट पर टोल शुल्क लिया जाएगा.

इन जगहों पर टोल प्लाजा

इस एक्सप्रेसवे पर पहला टोल प्लाजा KMP एक्सप्रेसवे से आगे बढ़ते ही हसनगढ़ में, दूसरा रोहतक के हुमायूंपुर, तीसरा सोनीपत के पूठी, चौथा ईस्सापुर, पांचवां जींद के जामनी, छठा अलेवा और सातवां टोल प्लाजा कैथल के खरक पांडवा में बनाया गया है. केएमपी से खरक पांडवा तक कार, जीप, वैन आदि हल्के मोटर वाहन को 240 रुपए टोल शुल्क चुकाना होगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के स्कूलों में खेल सुविधाएं होंगी मजबूत, केंद्र सरकार ने भेजे साढ़े 14 करोड़ रुपये

हरियाणा की सीमा में रूट

हरियाणा के झज्जर जिले में बहादुरगढ़- सोनीपत सीमा पर बसे गांव निलौठी के पास केएमपी से यह एक्सप्रेस वे शुरू होगा, जो कटरा तक जाएगा. निलौठी से शुरू होकर यह एक्सप्रेस-वे सोनीपत, रोहतक, गोहाना, जींद, करनाल, कैथल से होता हुआ खनौरी बॉर्डर से पंजाब की सीमा में प्रवेश करेगा. पंजाब के संगरूर जिले से अमृतसर और फिर कटरा तक इसका निर्माण कार्य किया जाएगा.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!