चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा में मौसम लगातार कई दिनों से परिवर्तनशील बना हुआ है. तापमान में भी उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आने वाले दिनों में उम्मीद है कि मौसम साफ रहेगा, जिस कारण दिन में धूप खिली रहेगी. फिलहाल, प्रदेश में गर्मी की आहट महसूस होनी शुरू हो चुकी है और तापमान में निरंतर बढ़ोतरी का दौर जारी है. दिन के समय गर्मी और रात में ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक का इजाफा हो सकता है.
रात में महसूस हो रही ठंड
बात करें अगर कल 22 मार्च की, तो प्रदेश का सिरसा जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. फरीदाबाद के तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. यहां का अधिकतम तापमान एक डिग्री लुढ़ककर 32.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. चंडीगढ़ के तापमान में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज हुई. यहां तापमान 1.4 डिग्री बढ़कर 32.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. विशेषज्ञ इस मौसम को लावणी के लिए अच्छा मानते हैं.
लावणी के लिए अनुकूल समय
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 24 मार्च तक इसी प्रकार मौसम साफ बना रहेगा. इस दौरान कहीं भी बरसात की संभावना नहीं है. जो किसान अपनी फसलों की लावणी करना चाहते हैं, उनके लिए यह अच्छा मौका है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!