बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने पांच साल बाद क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है। इस केस की जांच में सीबीआई को हत्या के कोई सबूत नहीं मिले। क्लोजर रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी उसकी हत्या होने का कोई सबूत नहीं मिला है। सीबीआई जांच में रिया चक्रवर्ती और उसकी परिवार को क्लीन चिट मिल गई है। जून 2020 में सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी की थी।
Clean chit to Rhea Chakraborty, CBI filed closure report in court in Bollywood actor Sushant case : इस मामले में दो क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई है। सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के ऊपर जो आरोप लगाए थे और रिया ने जो सुशांत के परिवार पर जो आरोप लगाए थे, दोनों केस में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई है। पहली क्लोजर रिपोर्ट मुंबई में दाखिल की गई है जबकि दूसरी क्लोजर रिपोर्ट पटना में दाखिल की गई है। एक मामला सुशांत के पिता ने दर्ज कराया था, जो एक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित है, जबकि दूसरा मामला सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने उनकी बहनों के खिलाफ दर्ज कराया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, रिया और उनके परिवार को क्लीन चिट दी गई है। सीबीआई को कोई ऐसा सबूत नहीं मिला, जिससे यह साबित हो सके कि किसी ने सुशांत सिंह राजपूत को खुदकुशी के लिए उसकाया था। मतलब सुशांत सिंह राजपूत की मौत का कोई जिम्मेदार नहीं है। अब अदालतें तय करेंगी कि रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या एजेंसी को आगे की जांच का आदेश दिया जाए।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत जून 2020 में हुई थी। उनका शव उनके बांद्रा स्थित किराए के घर में पंखे से लटका हुआ मिला था। इस मामले में सीबीआई ने 2020 अगस्त में सुशांत केस टेकओवर करके जांच शुरू की थी। करीब 4 साल की जांच के बाद क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई। इसमें रिया और उनके परिवार को क्लीन चिट दी गई है। सीबीआई ने रिपोर्ट में किसी तरह की षडयंत्र, दरवाजे को बंद करने, जबरन शरीर पर किसी तरह की हिंसा से इनकार किया है। सीबीआई ने कहा कि सुशांत की मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।