Friday , April 18 2025

हरियाणा के सिविल अस्पताल के डॉक्टरों का अपॉइंटमेंट मिलेगा घर बैठे, डायल करना होगा यह नंबर


चंडीगढ़ | हरियाणा के सिविल अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टरों के लिए अब अपने घर से ही अपॉइंटमेंट लिया जा सकेगा. सरकार (Haryana Govt) द्वारा इसके लिए टोल- फ्री नंबर 104 जारी किया गया है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री आरती राव द्वारा इस नंबर को जारी करते हुए जानकारी दी गई कि इस नंबर पर स्वास्थ्य संबंधी शिकायत भी दर्ज करवाई जा सकेगी.

CGHS Health Doctor Hospita

इस सुविधा से मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी. यदि किसी मरीज को डॉक्टर का पहले से अपॉइंटमेंट लेना है, तो वह इस नंबर पर डायल कर अपॉइंटमेंट ले सकता है. इससे अस्पतालों में लगने वाली लंबी लाइनों से भी छुटकारा मिलेगा.

यह भी पढ़े –  राजनीति में नई मिसाल, पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर ने देश को समर्पित की पूरी संपत्ति

इस नंबर से दर्ज होगी शिकायत

ई- टेली मेडिसिन सेवाओं को भी इसके साथ जोड़ा जाएगा. यदि किसी मरीज को स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी कोई परेशानी या दिक्कत है, तो वह इस नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवा पाएगा. शिकायतकर्ता के पास 5 दिनों के अंदर- अंदर विभाग से संपर्क किया जाएगा. मरीज की होने वाली दिक्कतों का समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.

यह भी पढ़े –  महिला अफसर ने जीती जंग, अब दस्तावेजों से हटाया जाएगा एक्स सर्विसमैन शब्द

दवाइयों की भी मिलेगी जानकारी

उन्होंने जानकारी दी कि इस नंबर के माध्यम से दवाइयों के विषय में भी जानकारी ली जा सकेगी, जहां डॉक्टरों की कमी है, उन अस्पतालों में इसे जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा. प्रदेश में जल्दी ही 550 से ज्यादा डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉक्टर मनीष बंसल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक डॉ. वीरेंद्र यादव, डॉक्टर कुलदीप सिंह के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!