Friday , April 18 2025

पंजाब में हिमाचल की बसों पर फिर हुआ हमला, लिखे गए खालिस्तानी नारे

अमृतसर में हिमाचल सरकार की बसों पर हमले की खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां खालिस्तानी समर्थकों ने हिमाचल की 4 बसों के शीशे तोड़ दिए और बसों पर खालिस्तानी नारे भी लिखे पाए गए। इसके साथ ही होशियारपुर बस स्टैंड पर HRTC की बसों पर भी हमला किया गया, जिससे यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं।

बीती रात हुई इस घटना में बसों के शीशे तोड़ दिए गए और वाहनों पर आपत्तिजनक शब्द भी लिख दिए गए। यह घटना न केवल हिमाचल प्रदेश आने वाले यात्रियों के लिए असुरक्षा का कारण बन रही है, बल्कि इससे दोनों राज्यों के बीच तनाव भी पैदा हो सकता है।

बस में बैठे यात्रियों में डर का माहौल

आपको बता दें कि इससे पहले 18 मार्च को पंजाब के मोहाली जिले के खरड़ में HRTC की बस में तोड़फोड़ की गई थी। पंजाब पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। हालांकि, इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ। इसके बावजूद बस में सवार सभी यात्री, ड्राइवर और कंडक्टर घबरा गए।