Friday , April 18 2025

हरियाणा: गरीब परिवारों के 34 हजार बच्चों को मिलेगा प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन, 31 मार्च तक करें अप्लाई


चंडीगढ़ | हरियाणा में नए शैक्षणिक सत्र में मुख्यमंत्री समान शिक्षा राहत, सहायता एवं अनुदान योजना (चिराग) के तहत गरीब परिवारों के 34 हजार से अधिक बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ाई कर सकेंगे. 700 निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों ने पांचवीं से बारहवीं कक्षा तक 34 हजार 271 सीटें रिक्त दिखाई हैं.

school student

चिराग योजना के तहत, 1 लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के बच्चों को दाखिला मिलेगा. इन बच्चों को अपनी जेब से कोई फीस नहीं देनी होगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा लोक सेवा आयोग पर लगा डेढ़ लाख का जुर्माना, कोर्ट ने आयोग के रवैये को बताया गलत

पोर्टल पर उपलब्ध

सरकार सीधे स्कूल संचालकों को फीस की प्रतिपूर्ति करेगी. निजी स्कूलों में कक्षावार सीटों की पूरी जानकारी विभागीय वेबसाइट और पोर्टल पर उपलब्ध है. अभिभावक और विद्यार्थी 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. यदि किसी स्कूल में उपलब्ध सीटों से अधिक आवेदन मिलते हैं तो एक से पांच अप्रैल के बीच ड्रा के जरिये बच्चों को दाखिला मिलेगा. सभी स्कूलों को 15 अप्रैल तक दाखिला प्रक्रिया पूरी करनी होगी. सफल छात्रों की सूची स्कूल के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित की जाएगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के सिविल अस्पताल के डॉक्टरों का अपॉइंटमेंट मिलेगा घर बैठे, डायल करना होगा यह नंबर

प्रतीक्षा सूची के छात्रों को मिलेगा दाखिला

यदि चयनित छात्र तय समय में दाखिला नहीं लेते हैं, तो उनकी जगह 16 से 30 अप्रैल तक प्रतीक्षा सूची के छात्रों को दाखिला दिया जाएगा. दाखिला प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संबंधित स्कूलों में विभागीय नामिनी नियुक्त करेंगे. नामिनी के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी, सरकारी स्कूल के प्राचार्य, मुख्याध्यापक, पीजीटी या अन्य शिक्षक को नामित किया जाएगा.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!