चंडीगढ़ | हरियाणा की नायब सैनी सरकार (Nayab Saini Govt) गांवों में सफाई व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में निरंतर नए प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में प्रदेश सरकार आबादी के हिसाब से गांवों में सफाई कर्मचारियों को नियुक्त करेगी. इसके लिए नया फार्मूला तैयार किया जाएगा, जिससे गांवों में सफाई व्यवस्था और ज्यादा बेहतर हो सकेगी.
HKRN के जरिए होगी नई भर्ती
वर्तमान में प्रदेश के गांवों में कुल 10, 585 सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं. ऐसे में आबादी के हिसाब से सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति करने के फैसले के चलते कुल 18,580 पद बनते हैं. इसलिए राज्य में सफाई कर्मचारियों के खाली 7,995 पदों पर हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से भर्ती की जाएगी.
बजट सत्र में दी जानकारी
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में मुलाना से कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी के सवाल के लिखित जवाब में सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई है. जवाब में बताया गया है कि एक हजार की आबादी पर 1, दो हजार तक 2, तीन हजार तक 3, चार हजार तक 3, पांच हजार तक 5 तथा पांच से 10 हजार की आबादी पर 6 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति होगी. इसी तरह, 10 हजार से 20 हजार तक आबादी पर आठ और 20 हजार से ज्यादा आबादी वाले गांवों में 10 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!