चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार (Haryana Govt) द्वारा वित्त वर्ष 2025- 26 का बजट पेश किया गया है, जिसमें महिलाओं, खिलाड़ियों, स्टूडेंट्स और किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई है. ये घोषणाएं ऐसी की गई है कि इनका सीधा लाभ इन वर्गों को मिलेगा. यानि सीधा पैसा इनकी जेब में आएगा. बतौर वित्त मंत्री मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पहली बार बजट पेश किया है. आइए इन घोषणाओं के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करते हैं.
महिलाओं के लिए यह घोषणाएं
- कृषि, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन की योजनाओं में महिलाओं को 1 लाख रुपए तक का लोन बिना ब्याज मिलेगा. 754 गांवों में महिला चौपाल बनाई जाएंगी.
- कैंटीनों में एक तिहाई टेंडर महिला एनजीओ को मिलेंगे. 11 से 14 साल की किशोरियों को शिक्षित, आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए किशोरी योजना नूंह के बाद अब हर जिले में.
- 2 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों को चरणबद्ध तरीके से प्ले स्कूल में बदला जाएगा. 81.63 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
- क्योंः सरकार का सबसे बड़े वोटबैंक को संभालने का प्रयास.
किसानों के लिए यह घोषणाएं
- देसी गाय खरीदने पर सब्सिडी 25 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रूपए की गई है. धान की खेती छोड़ने वाले किसानों को 7 के बजाय 8 हजार रुपए प्रति एकड़ मिलेंगे. धान की सीधी बिजाई पर 4 हजार के बजाय 4500 रूपए प्रति एकड़ दिए जाएंगे.
- पराली न जलाने पर 1 हजार की बजाय 1200 रूपए प्रति एकड़. 20 किलोवाट से अधिक लोड वाले कोल्ड स्टोरेज को 7.50 रूपए के बजाय 6.50 रूपए प्रति यूनिट बिजली दी जाएगी.
- पशुधन बीमा योजना के तहत अब पशुपालकों की ओर 5 की जगह 10 पशुओं का बीमा करवा सकेंगे.
- क्यों: किसान आंदोलन के दृष्टिगत 60% आबादी को साधने का प्रयास.
स्टूडेंट्स के लिए यह घोषणाएं
- 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए हरियाणा मैथ ओलिंपियाड होगा. प्रथम को 1 लाख, द्वितीय को 51 हजार, तृतीय को 25 हजार रूपए मिलेंगे. चौथे से 100वें नंबर तक 10 हज़ार रुपए मिलेंगे.
- विश्व कौशल ओलिंपिक के विजेताओं को 10 लाख तक स्टार्टअप के मॉडल पर 1 लाख रूपए मिलेंगे. विवि-कॉलेज के विद्यार्थियों को उद्योगों में प्रशिक्षण के दौरान 6 हजार रूपए प्रतिमाह मानदेय.
- यूजी- पीजी अंतिम वर्ष के 2 हजार छात्रों को इंटर्नशिप 10 हजार मानदेय. 3 श्रेष्ठ तकनीकी संस्थानों को 10 से 50 लाख.
- क्योंः गणित- विज्ञान की ओर छात्रों को ले जाने की कोशिश.
खिलाड़ियों के लिए यह घोषणाएं
- खेल नर्सरियों में 8 से 14 साल तक के खिलाड़ियों की छात्रवृत्ति 1500 से बढ़ाकर 2000 रुपए और 15 से 19 साल वालों की 2 से बढ़ाकर 3 हजार रुपए प्रतिमाह की गई है.
- रिहायशी अकादमी में डाइट मनी 400 से बढ़ाकर 500 रूपए की गई है. हर साल 3 सर्वश्रेष्ठ अखाड़ों को 50, 30 व 20 लाख का इनाम. जिला स्तर पर 15 लाख, 10 लाख, 5 लाख रूपए.
- नेशनल पदक विजेता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों का 20 लाख तक का मेडिकल बीमा. सरकार खुद प्रीमियम भुगतान करेगी.
- क्योंः ओलिंपिक को लेकर खेल इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने पर जोर.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!