Friday , April 18 2025

Punjab : मान सरकार का बड़ा एक्शन, संगरूर में गिराए गए दो नशा तस्करों के मकान

पंजाब को रंगला पंजाब बनाने और नशे को जड़ से खतम करने के लिए सरकार एक्शन मोड में है। वहीं, अब संगरूर में दो नशा तस्करों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया है।

जानकारी के अनुसार संगरूर के ही रहने वाले राजपाल सिंह और रत्तो के घर पर बुलडोजर चला है। ये दोनों पति-पत्नी हैं और इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 11 केस दर्ज थे। वहीं, दूसरा मकान लखो नामक व्यक्ति का था, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत चार केस दर्ज थे, जो 2018 से लंबित थे। अधिकारियों ने बताया कि ये मकान अवैध रूप से बनाए गए थे। जिनको बुलडोजर के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है।

मान सरकार का कहना है कि वह राज्य में नशे को जड़ से खतम कर देंगे। उनका कहना है कि अगर कोई नशा बेच रहा है तो सुधर जाए, नहीं तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। सरकार द्वारा ‘सेफ पंजाब’ एंटी-ड्रग हेल्पलाइन 97791-00200 भी जारी किया गया है।