Friday , April 18 2025

हरियाणा में दिव्यांगजनों के लिए खुशखबरी, फ्री बस सेवा का मिलेगा लाभ


चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश किया. उन्होंने इतिहास में पहली बार प्रदेश का 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ का बजट पेश किया है. पिछले साल पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 1.89 लाख करोड रुपए का बजट पेश किया था. इस बार बजट में 13.7% यानि 16 हजार करोड़ की बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़े –  आंगनवाड़ी वर्करों और हेल्परों के खाली पदों को जल्द भरेगी सरकार, विभाग द्वारा HSSC को भेजी गई मांग

Divyang Disable Job

दिव्यांगजन को फ्री बस सफर की सौगात

हरियाणा सरकार ने अपने बजट में कोई बड़ी लोकलुभावन घोषणा नहीं की हैं, लेकिन किसानों, युवाओं और खिलाड़ियों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है, जिसका सीधा लाभ इन वर्गों को मिलेगा. किसानों के लिए धान की सीधी बिजाई करने पर सब्सिडी राशि में बढ़ोतरी का तोहफा दिया गया है.

50 करोड़ रुपए का बजट

सीएम नायब सैनी ने कहा कि 1 अप्रैल से ‘दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 के अंतर्गत मान्यता प्राप्त सभी 21 प्रकार की दिव्यांगताओं के लिए वितीय सहायता दी जाएगी. हरियाणा में “दिव्यांगजन कोष” की स्थापना की जाएगी, जिसके लिए 50 करोड़ रुपए का बजट रखा जाएगा. वहीं, अब से राज्य के दिव्यांग मुफ्त में बस का सफर कर सकेंगे. हरियाणा रोडवेज की सामान्य बसों में इस वर्ग के लोगों को फ्री बस सेवा का लाभ मिलेगा.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!