चंडीगढ़ | बीते क़ल हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) की तरफ से बजट पेश किया गया. बजट पेशकश के दौरान मुख्यमंत्री ने कई नए ऐलान किए हैं. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि हरियाणा में चलने बाल और अर्धसैनिक बलों की तैयारी के लिए संस्थान खुलेंगे. राज्य में बड़ी संख्या में युवा सैन्य बल और अर्धसैनिक बलों की तैयारी करते हैं.
कई कल्याणकारी योजनाओं का ऐलान
ऐसे युवाओं को सैन्य बलों में भर्ती के लिए तैयार करने के लिए राज्य में 3 संस्थान खोले जायेंगे. रिटायर्ड सैन्य बल और अर्धसैनिक बलों के जवानों के रोजगार, बच्चों की शिक्षा, समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन सहित कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा भी की गयी है.
सुरक्षा बलों के लिए बजट में विभिन्न प्रावधान
- भारतीय सेना और अर्ध सैनिक बलों के भूतपूर्व जवानों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से HKRN में उप पोर्टल का प्रावधान होगा.
- इच्छुक भूतपूर्व सैनिकों को सरकारी और प्राइवेट क्षेत्रों में सुरक्षा सेवा कार्यों को देने में मदद मिलेगी.
- चरखी दादरी, हिसार और यमुनानगर में सेना में भर्ती की तैयारी के लिए ‘सशस्त्र बल तैयारी संस्थान’ खोला जाएगा.
- इन संस्थानों के लिए हर साल 1000 छात्रों की ट्रेनिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
- शहीद सैनिक और अर्धसैनिक बलों के बच्चों के लिए स्कालरशिप योजना शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया है.
- कक्षा छठी से 12वीं में पढ़ रहे बच्चों को प्रति वर्ष ₹60,000, डिप्लोमा या स्नातक स्तर में प्रति वर्ष ₹72,000 और स्नातकोत्तर (पीजी) स्तर में प्रति वर्ष ₹96,000 दिये जाएंगे.
- सैनिक और अर्धसैनिकों के लिए एक समर्पित हेल्पलाइन शुरू करने का प्रस्ताव दिया है.
- एक नई ‘वीर उड़ान योजना की शुरुआत, जिसके तहत 2000 पूर्व सैनिकों को रोजगार के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी.
- सफल प्रशिक्षण कौशल प्रमाण पत्र हासिल कर लेने पर 50 हजार रुपये की एकमुश्त राशि दी जाएगी.
- रेवाड़ी में एक सैनिक संग्रहालय बनाने का प्रस्ताव है.
- सैनिक और अर्ध- सैनिक कल्याण विभाग के लिए वर्ष 2024- 25 के संशोधित अनुमान 115.65 करोड़ रुपये को 17.1% से बढाकर वर्ष 2025- 26 में 135.41 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव दिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!