चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश कर रहे हैं. उन्होंने इतिहास में पहली बार प्रदेश का 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ का बजट पेश किया है. पिछले साल पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 1.89 लाख करोड रुपए का बजट (Haryana Budget) पेश किया था. इस बार बजट में 13.7% यानि 16 हजार करोड़ की बढ़ोतरी हुई है.
5 हजार करोड़ का बजट जारी
सीएम नायब सैनी ने अपने बजट भाषण में कहा कि मैंने लाडो लक्ष्मी योजना के लिए 5 हजार रुपए का प्रावधान किया है. जैसे- जैसे बजट की जरूरत पड़ेगी, वैसे- वैसे सरकार व्यवस्था करेगी. इसके लिए हमारी सरकार ने एक विंडो बनाई है. इसका जवाब में रिप्लाई में दूंगा. बजट की कोई कमी नहीं है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने पूछा सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूछा कि इस योजना का क्राइटेरिया क्या है. इस पर सीएम ने कहा कि अभी तो 5 हजार करोड़ का सिर्फ खाता खुला है. यह आगे बढ़ता रहेगा. हुड्डा ने पूछा कि यह हवा- हवाई तो नहीं है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 हजार करोड़ तो एक विंडो है महिलाओं के लिए बजट की कोई कमी नहीं है. जब मैं जवाब दूंगा तो इसके बारे में बता दूंगा.
महिलाओं को मिलेगी आर्थिक सहायता
लाडो लक्ष्मी योजना के तहत, महिलाओं को प्रति माह 2100 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसे पूरा करने के लिए “लाडो लक्ष्मी योजना” को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वित्त वर्ष 2025- 26 में इसके लिए मैंने 5,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!