चंडीगढ़ | जो भी युवा हरियाणा पुलिस (Haryana Police) में शामिल होना चाहते हैं जल्द ही उनका सपना पूरा होने वाला है. बता दें कि हरियाणा पुलिस में पुरुष और महिला कांस्टेबलों की भर्ती शीघ्र होगी. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है. सरकार ने अगस्त 2024 में भर्ती निकाली थी, मगर अब तक इस भर्ती की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.
सबसे पहले पंचकूला में होगा PMT
भर्ती की तारीख किसी भी वक़्त तय हो सकती है. हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के लिए सबसे पहले पंचकूला में पीएमटी होगा. इसके बाद, लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस साल लगभग 6,100 पुलिसकर्मियों की भर्ती पूरी होगी. पीएमटी को लेकर प्लानिंग बनाई जा रही है. आयोग द्वारा सीईटी की तैयारी भी की जा रही है. मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा ऐलान किया गया है कि सीईटी मई में आयोजित करवा लिया जाएगा.
जल्द शुरू होगी प्रक्रिया
युवा भी लगातार इस भर्ती की तैयारी में लगे हुए हैं और भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. पिछले दिनों हरियाणा में निकाय चुनाव चल रहे थे. अब कोई भी इलेक्शन नहीं है ऐसे में अब भर्ती प्रक्रिया जोर पकड़ सकती है. जल्द ही, भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी और हरियाणा पुलिस में पुरुष और महिला कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!