चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश कर रहे हैं. उन्होंने इतिहास में पहली बार प्रदेश का 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ का बजट पेश किया है. पिछले साल पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 1.89 लाख करोड रुपए का बजट पेश किया था. इस बार बजट में 13.7% यानि 16 हजार करोड़ की बढ़ोतरी हुई है.
खिलाड़ियों के लिए बड़ी घोषणाएं
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने बजट भाषण में कहा कि नेशनल और इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ियों का 20 लाख रूपए तक बीमा किया जाएगा. ओलम्पिक पदक विजेता खिलाड़ियों को खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 लाख रूपए मिलेंगे. 1 अप्रैल से खिलाड़ियों को डाइट मनी 400 रूपए की बजाय 500 रूपए मिलेगी.
उन्होंने कहा कि ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी अपने जिले में खेल एकेडमी खोलना चाहे, तो सरकार 5 करोड़ तक का लोन दिलाएगी और 2% सब्सिडी का भी लाभ मिलेगा. खिलाड़ी बीमा योजना के तहत, नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ियों को 20 लाख तक का बीमा किया जाएगा. इसका प्रीमियम सरकार भरेगी.
अखाड़ों को नकद पुरस्कार दी जाएगी राशि
सीएम ने कहा कि हरियाणा के ओलिंपिक पदक विजेताओं को अपने कारोबार के लिए 10 लाख तक की सहायता दी जाएगी. अगर वे बिजनेस न करना चाहें तो उन्हें कौशल प्रशिक्षक के तौर पर रोजगार दिया जाएगा. सरकार हर साल 3 सर्वश्रेष्ठ अखाड़ों को 50 लाख, 30 लाख और 20 लाख का इनाम देगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!