Thursday , April 24 2025

हरियाणा सरकार के बजट में किसानों के लिए खुशखबरी, सब्सिडी बढ़ोतरी का मिला तोहफा


चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं. बतौर वित्त मंत्री मुख्यमंत्री नायब सैनी पहली बार बजट पेश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर पर बजट की कॉपी पर हस्ताक्षर कर सीएम नायब सैनी (CM Nayab Saini) विधानसभा के लिए रवाना हुए. विधानसभा में बजट पेश होने के दौरान विधायकों को गोहाना की मशहूर मातूराम हलवाई की जलेबी खिलाई जाएगी.

Vidhansabha CM

किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि सभी जानते हैं कि धान की सीधी बिजाई में कम पानी लगता है. धान की ऐसी बुआई को बढ़ावा देने के लिए अभी सरकार किसानों को 4 हजार रूपए प्रति एकड़ सब्सिडी दे रही है, लेकिन अब इस राशि में 500 रूपए की बढ़ोतरी की जा रही है. यानि अब किसानों को 4,500 रूपए प्रति एकड़ सब्सिडी मिलेगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा पुलिस की चाह रखने वाले युवाओं का सपना जल्द होगा पूरा, 6100 पदों पर होगी भर्ती

मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 हजार एकड़ में इस समय प्राकृतिक खेती की जा रही है, इसे बढ़ाकर 1 लाख रूपए किया जाएगा. देशी गाय की खरीद पर हमारी सरकार 25 हजार रूपए सब्सिडी देती थी, लेकिन अब इस राशि में 5 हजार रूपए की बढ़ोतरी की जा रही है. यानि अब 30 हजार रूपए देने का ऐलान किया गया है.

गन्ना कटाई मशीन पर सब्सिडी

धान की पराली का प्रबंधन करने वाले किसान को अनुदान 1,000 रुपए प्रति एकड़ से बढ़ाकर 1,200 रुपए प्रति एकड़ करने का प्रस्ताव किया गया है. गन्ने की मशीन से कटाई के लिए हार्वेस्टर पर सब्सिडी दिए जाने का प्रस्ताव सरकार ने इस बजट में किया है. इसके अलावा, प्रदेश के सभी जिलों में बीज परीक्षण लैब स्थापित की जाएंगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के स्कूलों में मार्च महीने में बंपर छुट्टियां, 8 दिन बंद रहेंगे स्कूल; यहाँ देखें लिस्ट

2025- 26 में अंबाला, यमुनानगर व हिसार में क्रमशः लीची, स्ट्राबेरी और खजूर के लिए 3 नए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव सरकार ने बजट में किया है. पलवल जिले में बागवानी अनुसंधान केंद्र स्थापित किया जाएगा. बागवानी मिशन प्रदेश के सभी 22 जिलों में लागू करने का प्रस्ताव सरकार ने बजट में किया है.

महिलाओं को बड़ी सौगात

बागवानी नीति के तहत, हरियाणा सरकार महिला बागवानों को एक लाख कर्ज पर कोई ब्याज सरकार नहीं लेगी. बजट में इस नीति के तहत इसका प्रावधान किया जाएगा. प्रदेश में गोबर खाद को बढ़ावा देने के लिए एक नीति बनाने जा रही है. मोरनी हमारी पहाड़ी क्षेत्र है, यहां के किसानों की आय को बढ़ावा देने के लिए शीघ्र ही एक नीति लाने जा रही है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!