Friday , April 18 2025

हरियाणा के किसानों की खत्म होगी टेंशन, अब तुरंत होगा फसल का भुगतान; कृषि मंत्री ने दी यह जानकारी


चंडीगढ़ | हरियाणा के किसानों के लिए राहत भरी खबर आई है. प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा करनाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसानों को बड़ी राहत देते हुए घोषणा की. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को उनकी फसल का भुगतान 48 घंटे के अंदर करने के हरसंभव प्रयास कर रही है. अब से पहले किसानों को इस प्रक्रिया के लिए काफी ज्यादा इंतजार करना पड़ता था, जिस कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में बरसात के साथ तेज हवाओं के आसार, 5 डिग्री गिरा पारा; पढ़ें आज की ताजा वेदर रिपोर्ट

Kitnasak Kisan Fasal

किसानों को राहत देने के लिए सरकार सचेत

किसानों को आर्थिक नुकसान के साथ मानसिक तनाव की स्थिति से भी गुजरना पड़ता था, लेकिन सरकार किसानों को राहत पहुंचाने के लिए सचेत है. इसी दिशा में काम करते हुए अब किसानों को उनकी फसल का भुगतान 48 घंटे के अंदर किया जाएगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिन किसानों की फसल को ओलावृष्टि के चलते नुकसान हुआ है. उनकी भरपाई के लिए सरकार द्वारा विशेष पोर्टल लॉन्च किया गया है, जहां वह फसल को पहुंचे नुकसान की जानकारी भर कर मुआवजे के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद, संबंधित विभाग द्वारा किसानों को मुआवजा राशि दे दी जाएगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा: अबकी बार एनटीए नहीं लेगी CET की परीक्षा, अन्य एग्जाम एजेंसियों द्वारा की जा रही परीक्षा की तैयारी

मुख्यमंत्री ने भी किया था ऐलान

कुछ दिनों पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी कहा था कि यदि ओलावृष्टि से किसान की फसल खराब होती है, तो वह सरकार की होगी, ना कि किसान की. सरकार पूरी तत्परता से किसानों को उनकी फसल के नुकसान के भुगतान की भरपाई करने का काम करेगी.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!