चंडीगढ़ | हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) प्रभारी बीके हरिप्रसाद पिछले 11 सालों से लंबित संगठन को खड़ा करने पर जोर देंगे. इससे पहले पार्टी में जितने भी प्रभारी आए, उनमें आपसी गुटबाजी देखने को मिली, जिसके कारण संगठन मजबूत नहीं हो पाया. राहुल गांधी भी इस स्थिति से नाराज नजर आए और उन्होंने बीके हरिप्रसाद को राज्य में संगठन को प्राथमिकता के आधार पर खड़ा करने के निर्देश दिए हैं. 2 दिन के चंडीगढ़ दौरे के दौरान बीके हरिप्रसाद अपनी पहली रिपोर्ट पार्टी आलाकमान को सौंप देंगे.
नेताओं के साथ की बैठक
इस दौरे के दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई विधायकों और अन्य नेताओं के साथ संयुक्त बैठक की और अलग से भी चर्चा की. सूत्रों के अनुसार, ज्यादातर नेताओं ने प्रदेश में संगठन न होने और पार्टी में अनुशासन की कमी की बात स्वीकारी. बैठक की रिपोर्ट हाईकमान को सौंपने के बाद बीके हरिप्रसाद राज्य के दौरे पर निकलेंगे. इस दौरान वे हर जिले में जाकर प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी राय लेंगे. मार्च और अप्रैल महीने तक यह प्रक्रिया चलेगी.
मई में संगठन तैयार करने का लक्ष्य
पार्टी प्रभारी ने मई के पहले सप्ताह तक राज्य कांग्रेस, जिला कांग्रेस और विधानसभा स्तर पर ब्लॉक कांग्रेस का संगठन तैयार करने का लक्ष्य रखा है. इस कार्य में सह प्रभारी जितेंद्र बघेल और प्रफुल्ल गुडधे उनका सहयोग कर रहे हैं. हाल ही में, हुई कांग्रेस की स्टेयरिंग कमेटी की बैठक में इस बात पर चर्चा हो चुकी है कि विधायक दल के नेता की घोषणा से पहले संगठन को मजबूत करना प्राथमिकता होगी. मौजूदा विधानसभा बजट सत्र के दौरान भी पार्टी ने कांग्रेस विधायक दल के नेता की घोषणा करने में कोई रुचि नहीं दिखाई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!