Thursday , April 24 2025

हरियाणा के स्कूलों में मार्च महीने में बंपर छुट्टियां, 8 दिन बंद रहेंगे स्कूल; यहाँ देखें लिस्ट


चंडीगढ़ | हरियाणा में शैक्षणिक सत्र के हिसाब से देखा जाए, तो मार्च का महीना काफी अहम होता है. इस महीने विद्यार्थियों की परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाता है. साथ ही, ज़्यादातर विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम भी इसी महीने घोषित किया जाता है. उसके अलावा, बोर्ड की परीक्षाओं का भी समापन इस महीने होता है. अबकी बार मार्च के महीने में दूसरे शनिवार, रविवार, होली और अन्य त्योहारों के चलते कुल 8 दिन स्कूल बंद रहने वाले हैं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में हाइवे किनारे 14 जगहों पर बनेंगे ट्रामा सेंटर, एक्सीडेंट में घायलों की जान बचाना होगा आसान

Holiday 1

इन दिनों का रहेगा अवकाश

02 मार्च रविवार
08 मार्च दूसरा शनिवार
09 मार्च रविवार
14 मार्च होली (फाग) शुक्रवार
16 मार्च रविवार
23 मार्च रविवार/शहीदी दिवस
30 मार्च रविवार
31 मार्च ईद उल फितर सोमवार

मनाया जाएगा प्रवेश उत्सव

इस दौरान स्कूलों के खुलने का समय सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक रहेगा इसी महीने वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाएगा और रिजल्ट भी सुनाया जाएगा. वहीं, 1 अप्रैल 2025 से प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा. वर्तमान में लगभग सभी स्कूलों के बच्चों की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं. 31 मार्च को लगभग सभी विद्यार्थियों का रिजल्ट सुनाया जाएगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में आज बरसात का येलो अलर्ट, कल से तेज हवाओं के साथ तूफान की सम्भावना

इस प्रकार से अबकी बार मार्च महीने में विद्यार्थियों को 15 से 20 दिन की छुट्टियां मिलने वाली है. हालांकि, छुट्टियों की संख्या स्कूलों के हिसाब से कम या ज्यादा भी हो सकती है. इस लिहाज से देखा जाए, तो अबकी बार मार्च के महीने में बंपर छुट्टियां होने वाली हैं.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!