अंबाला | केंद्रीय उर्जा मंत्री एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर होली पर्व मनाने के लिए अंबाला कैंट पहुंचे थे, जहां परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां दोनों नेताओं ने आपस में फूलों की होली खेली और सभी प्रदेशवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी.
अंबाला तक मेट्रो की मांग
परिवहन मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर कहा कि बतौर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अंबाला कैंट को कई सौगातें देकर इस सुखे शहर को रंग- बिरंगा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. आज वह फिर से अंबाला के लिए कुछ मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ हरियाणा की राजधानी है, लेकिन अंबाला से चंडीगढ़ पहुंचना दिन- प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है. चंडीगढ़ जाने वाली सड़कों पर ट्रैफिक दबाव बहुत बढ़ गया है. लोगों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है. कुछ मिनटों का सफर घंटों में तब्दील हो रहा है.
अनिल विज ने कहा कि इसको देखते हुए वो अंबाला से चंडीगढ़ तक मेट्रो संचालन की मांग केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल से करते हैं. इससे लोगों को सफर करने में लगने वाले समय में बचत होगी. चंडीगढ़ आवागमन बेहद आसान हो जाएगा. बता दें कि चंडीगढ़ में मेट्रो चलाने की योजना पर काम शुरू हो चुका है और 2031 तक ट्राईसिटी चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में मेट्रो संचालन की उम्मीद जताई जा रही है.
देश सेवा प्राथमिकता
उर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि मैं और मनोहर लाल एक ही यूनिवर्सिटी (RSS) के छात्र हैं और हमें यही सिखाया जाता है कि जनता का काम कैसे करना है. देश- प्रदेश को आगे बढ़ाना ही सबसे बड़ी प्राथमिकता है. काम करते हुए हमारे बीच कई बार मतभेद भी हुएं हैं, लेकिन ये प्रजातंत्र का तकाजा है. हमारे मतभेद मुद्दों पर होते थे, लेकिन हमारे बीच खूबसूरती यही है कि वो मुझे और मैं उन्हें मना लेता हूं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!