Thursday , April 24 2025

हरियाणा में आज बरसात का येलो अलर्ट, कल से तेज हवाओं के साथ तूफान की सम्भावना


चंडीगढ़, Haryana Mausam | हरियाणा में होली के दिन कई जिलों में बरसात देखने को मिली. इसमें पानीपत, सोनीपत, हिसार, भिवानी, फतेहाबाद के टोहाना, जींद के उचाना, नूंह, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी और झज्जर शामिल रहे. वहीं, नूंह, पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम में आंधी के साथ हल्की बरसात दर्ज की गई. इसी बीच मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई इलाकों में बरसात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में CET की परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, इस महीने होगा आयोजन

weather barish

गर्मी से मिली राहत

प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है, जहां पहले गर्मी महसूस हो रही थी, वहीं अब तेज हवाओं और बादलवाही से ठंड फिर से लौट आई है. आज भी प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं. विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 2 दिनों से बरसात और ओलावृष्टि हो रही है. देर रात हुई बारिश और ओलावृष्टि से कई जगहों पर फसलें बर्बाद हो गई हैं. इसके कारण जहां तापमान में गिरावट आई, वहीं लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

यह भी पढ़े –  CBSE बोर्ड जारी किया जरुरी नोटिस, इन छात्रों को परीक्षा देने का मिलेगा एक और मौका

16 मार्च तक रहेगा मौसम परिवर्तनशील

मौसम विभाग का कहना है कि 16 मार्च तक मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा. उसके बाद, आंधी और तेज हवाएं चलने की संभावना है. बीते कुछ दिनों से हरियाणा के तापमान में हर रोज एक डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी, जिससे गर्मी बढ़ रही थी. ताजा अपडेट के अनुसार, कल से राजस्थान की सीमा से सटे हरियाणा के जिलों में तेज हवा और तूफान का सामना करना पड़ सकता है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!