चंडीगढ़ | हरियाणा में दिन-ब-दिन मौसम अपने तेवर बदलता जा रहा है. कभी ठंड का एहसास होता है, तो कभी चिलचिलाती धूप असहनीय हो जाती है. हालांकि, तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने आज 14 मार्च, होली के दिन बरसात का अलर्ट जारी किया है.
आज हो सकती है बरसात
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते आज राज्य के कई जिलों में बरसात हो सकती है. इसे लेकर विभाग ने बरसात का येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से प्रदेश के तापमान में हर रोज एक डिग्री का इजाफा हो रहा है, जिससे गर्मी बढ़ती जा रही है. हाल ही में फरीदाबाद, रेवाड़ी, चरखी दादरी और नूंह में बरसात के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे सब्जियां, चना और सरसों जैसी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.
16 मार्च के बाद तेज हवा और तूफान की आशंका
मौसम विभाग का कहना है कि 16 मार्च के बाद राजस्थान की सीमा से सटे हरियाणा के जिलों में तेज हवा और तूफान का सामना करना पड़ सकता है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी राज्य में अचानक ओले गिर पड़े थे. पानीपत, करनाल, सोनीपत, कुरुक्षेत्र समेत GT रोड बेल्ट के साथ-साथ जींद फतेहाबाद और कैथल में रात 8 बजे बरसात का दौर शुरू हुआ. कई जगहों पर ओले गिरने की भी खबरें आईं, जिससे गेहूं और सरसों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!