Tuesday , March 18 2025

CBSE बोर्ड जारी किया जरुरी नोटिस, इन छात्रों को परीक्षा देने का मिलेगा एक और मौका


नई दिल्ली | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से 15 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली कक्षा 12वीं की हिंदी कोर/ हिंदी इलेक्टिव परीक्षा के बारे में एक अहम नोटिस जारी किया गया है. जैसा कि आप सब जानते हैं बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. सीबीएसई बोर्ड 15 मार्च 2025 को कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए हिंदी परीक्षा कों आयोजित करेगा. परीक्षा का आयोजन सिंगल शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा.

CBSE

4 अप्रैल को होगा आखिरी एग्जाम

सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है. सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड की आखिरी परीक्षा 4 अप्रैल 2025 को होगी. इस साल, सीबीएसई कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए भारत और विदेश के 8,000 स्कूलों के करीबन 44 लाख छात्रों के लिए कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा सरकार ने सहायक प्रोफेसर की भर्ती के लिए HPSC को भेजी मांग, 2424 पदों पर होगी भर्ती

परीक्षा देने का मिलेगा एक और मौका

फिलहाल बोर्ड ने एक नोटिस जारी किया है. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की तरफ से उन छात्रों को फिर से परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा जो 15 मार्च की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. सीबीएसई बोर्ड 15 मार्च को आयोजित होने वाली कक्षा 12वीं की हिंदी कोर/ हिंदी इलेक्टिव परीक्षा में होली की वजह से नहीं शामिल होने वाले छात्रों को बाद में राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों के साथ परीक्षा देने का अवसर देगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में CET की परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, इस महीने होगा आयोजन

आधिकारिक नोटिस में दी गई यह जानकारी

इसे लेकर बोर्ड द्वारा नोटिस जारी किया गया है. आधिकारिक नोटिस में बताया गया है कि “देश के ज्यादातर भागों में होली का त्यौहार 14 मार्च, 2025 को मनाया जाएगा, तथापि कुछ स्थानों पर या तो यह उत्सव 15 मार्च, 2025 तक मनाया जाएगा. ऐसे में कुछ छात्रों के सामने आने वाली समस्याओं को देखते हुए, यह फैसला लिया गया है कि जो परीक्षा 15 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी, यदि कुछ छात्र इसमें उपस्थित होने में परेशानी का सामना करते हैं, वे उस दिन, यानी 15 मार्च 2025 को उपस्थित न होने का निर्णय ले सकते हैं.

यह भी पढ़े –  आंगनवाड़ी के खाली पदों को भरने की तैयारी कर रही हरियाणा सरकार, नियमावली की जा रही तैयार

यह भी फैसला लिया गया है कि ऐसे छात्रों को उन छात्रों के साथ परीक्षा में उपस्थित होने का मौका दिया जाएगा जिनके लिए बोर्ड की नीति के अनुसार एक स्पेशल परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसके तहत राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक विशेष परीक्षा आयोजित की जाती है.”


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!