Tuesday , March 18 2025

हरियाणा के इस शहर को मिला बाईपास का तोहफा, एक हजार गांवों की फिरनियां होगी पक्की


चंडीगढ़ | हरियाणा की नायब सैनी सरकार (Nayab Saini Govt) समूचे प्रदेश के एकसमान विकास को लेकर प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में गांवों की फिरनियों को न केवल पक्का किया जाएगा, बल्कि स्ट्रीट लाइटें लगाकर दूधिया रोशनी से जगमग भी किया जाएगा. पहले चरण में 1 हजार गांवों की फिरनियों को पक्का करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए सभी जिलों में से आई लिस्ट में से इन गांवों को चिह्नित किया गया है.

Highway

पंचायत मंत्री ने दी जानकारी

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान बादली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने अपने हल्के के गांवों की फिरनियों का मुद्दा उठाया. इसके जवाब में विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने जानकारी देते हुए कहा कि बादली विधानसभा क्षेत्र के गांवों की फिरनियों का भी सर्वे करवाया गया है. उन्होंने सर्वे रिपोर्ट और फोटो सदन पटल पर रखे.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में अब एक से ज्यादा बिजली कनेक्शन होने पर उखाड़े जाएंगे मीटर, लगेगा जुर्माना

पंचायत मंत्री के दावों को खारिज करते हुए कुलदीप वत्स ने कहा कि अधिकारियों ने उन्हें गलत रिपोर्ट दी है. हल्के में बहुत से गांव ऐसे हैं, जिनकी फिरनियों में लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है और लोगों का यहां से गुजरना दूभर हो चुका है. तब विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण के हस्तक्षेप के बाद पंचायत मंत्री ने कहा कि वे चेक करवाएंगे और सभी समस्याओं को दूर करते हुए गांवों की फिरनियों को दुरुस्त किया जाएगा.

रिंग रोड के लिए होगा सर्वे

विधानसभा में पिहोवा से कांग्रेस विधायक मनदीप सिंह चट्ठा ने पिहोवा से कुरुक्षेत्र तक की जर्जर सड़क का मुद्दा उठाया. इसके जवाब में PWD मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बताया कि साढ़े 22 किलोमीटर लंबी इस सड़क का 5 किलोमीटर का हिस्सा बिल्कुल सही है. 5 किलोमीटर हिस्से पर निर्माण कार्य जारी है और बाकी बचे हिस्से पर भी एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. विधायक के आग्रह पर उन्होंने कहा कि मानसून शुरू होने से पहले इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा करवा दिया जाएगा.

यह भी पढ़े –  अग्निवीर भर्ती के लिए शुरू हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, 10 अप्रैल तक चलेगी प्रक्रिया

बाईपास निर्माण को गडकरी की मंजूरी

कुरूक्षेत्र की थानेसर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने कुरूक्षेत्र में रिंग रोड निर्माण का मुद्दा उठाया. इसके जवाब में रणबीर गंगवा ने बताया कि वे और मुख्यमंत्री नायब सैनी पिछले दिनों ही केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी से मिले थे. कुरूक्षेत्र में बाईपास निर्माण को गडकरी जी ने मंजूरी प्रदान कर दी है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के बुजुर्गों की हुई बल्ले- बल्ले, हर महीने मिलेंगे 3000 रूपए; यहां जानें पात्रता व अन्य शर्तें

अशोक अरोड़ा ने कुरूक्षेत्र के धार्मिक महत्व को बताते हुए कहा कि गीता जयंती के अलावा अन्य कई अवसरों पर यहां भारी भीड़ रहती है. पूरे शहर में ट्रैफिक जाम जैसे हालात पैदा हो जाते हैं. इसलिए शहर में रिंग रोड का निर्माण अति आवश्यक है. इसपर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि रिंग रोड के लिए सर्वे करवाया जायेगा और अगर जरूरी हुआ तो इस संदर्भ में केंद्रीय मंत्रालय से बात भी की जाएगी.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!