Tuesday , March 18 2025

हरियाणा में CET की परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, इस महीने होगा आयोजन


चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आयोजन हो रहा है. आज पांचवें दिन मुख्यमंत्री नायब सैनी (Nayab Saini) राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण पर जवाब दे रहे हैं. सीएम ने कहा कि विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्य लगातार कह रहे हैं कि बीजेपी सरकार ने कुछ नहीं किया, लेकिन मैं उनको बता देना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही मैंने 26 हजार युवाओं को पारदर्शिता के आधार पर सरकारी नौकरी देने का काम किया है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में अब एक से ज्यादा बिजली कनेक्शन होने पर उखाड़े जाएंगे मीटर, लगेगा जुर्माना

Haryana CET HSSC CET

कांग्रेस नेताओं के बयान आए सामने

सीएम नायब सैनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बहुत सी जगहों से कांग्रेस नेताओं के बयान सामने आए. चुनाव में हुड्डा साहब ने 2 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया. इनके उम्मीदवार कहते थे कि हमारे कोटे में 2 हजार नौकरियां आएंगी. कोई कहता था 50 वोट दो और एक नौकरी लो. ये सरकार बनने से पहले ही नौकरियों का सौदा कर चुके थे, लेकिन प्रदेश के युवा इनके बहकावे में नहीं आए.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के बुजुर्गों की हुई बल्ले- बल्ले, हर महीने मिलेंगे 3000 रूपए; यहां जानें पात्रता व अन्य शर्तें

उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं ने मेरिट के आधार पर नौकरी देने वाली सरकार को चुना. हमारी सरकार ने सरकारी नौकरियों में क्षेत्रवाद, भाई- भतीजावाद को खत्म करते हुए पारदर्शिता के आधार पर नौकरी दी है. 10 साल में हमारी सरकार ने पौने दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है.

मई में CET की परीक्षा

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) को लेकर विपक्ष खूब हंगामा खड़ा कर रहा है, लेकिन मैं उनको बताना चाहता हूं कि हमने सीईटी की परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है. कुछ बच्चे इसमें बदलाव को लेकर हमसे मिले हैं. उन युवाओं के सुझावों को मानते हुए हमने कुछ बदलाव किए हैं. पहले एक पद के लिए 4 उम्मीदवार बुलाए जाते थे, लेकिन अब हमने इसमें बदलाव कर दिया है. सीएम नायब सैनी ने सदन में आश्वासन देते हुए कहा कि मई महीने में CET की परीक्षा करवा दी जाएगी.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!