Saturday , March 22 2025

हरियाणा: नगरपालिका चुनाव में फीकी रही BJP की चमक, 6 जगहों पर पार्टी ने झेली हार


चंडीगढ़ | हरियाणा में निकाय चुनावों के परिणाम घोषित हो चुके हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 में से 9 जगहों पर मेयर पद के चुनाव में जीत हासिल की है. निकाय चुनावों में बीजेपी का प्रदर्शन उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर रहा है, लेकिन नगर पालिका चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है. इन चुनावों में 14 जगहों पर पार्टी ने चुनावी सिंबल पर प्रत्याशी उतारे थे, इनमें 6 जगहों पर बीजेपी को हार झेलनी पड़ी है.

Bhartiya Janta Party BJP

फीकी पड़ी BJP की चमक

नगरपालिका चुनाव में कैथल जिले की तीनों सीटों पर बीजेपी को हार का स्वाद चखाना पड़ा है. इसके अलावा, अंबाला की बराड़ा, फतेहाबाद की जाखल मंडी और करनाल की इंद्री नगर पालिका में बीजेपी को हार मिली है. वहीं, 9 जगहों पर बीजेपी ने पार्टी सिंबल पर प्रत्याशी नही उतारे थे. यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा विधानसभा में हुई नई परंपरा की शुरुआत, अब विधायक को बोलने के लिए मिलेगा इतना समय

कैथल की तीनों नगरपालिकाओं में बीजेपी उम्मीदवारों को जिताने के लिए खुद सीएम नायब सैनी ने रैलियां निकाली लेकिन पार्टी प्रत्याशियों को हार झेलनी पड़ी. इन जगहों पर बीजेपी से टिकट मांग रहे उम्मीदवारों ने टिकट कटने पर निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए बीजेपी की हार पर मुहर लगाने का काम किया. वहीं, नगरपालिका चुनाव में कम वोटिंग और भाईचारे का चुनाव होने के चलते भी इस तरह के परिणाम आए हैं. विधानसभा चुनाव की बात करें तो कैथल जिले की चार विधानसभा सीटों में से सिर्फ पूंडरी में ही बीजेपी को जीत मिली थी, जबकि कैथल, कलायत और गुहला चीका में कांग्रेस पार्टी को जीत मिली थी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में अब एक से ज्यादा बिजली कनेक्शन होने पर उखाड़े जाएंगे मीटर, लगेगा जुर्माना

फतेहाबाद में फीका पड़ा केसरिया रंग

विधानसभा चुनाव की बात करें तो फतेहाबाद जिले की तीनों सीटों पर बीजेपी को हार झेलनी पड़ी थी और अब नगरपालिका चुनाव में भी जाखल मंडी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा है. यहां एक मजबूत निर्दलीय प्रत्याशी व कांग्रेस के समर्थन ने बीजेपी को हार झेलने पर मजबूर कर दिया.

इंद्री नगरपालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी राकेश कुमार ने बीजेपी उम्मीदवार जसपाल को 952 वोटों से हराया. राकेश लंबे समय से बीजेपी से जुड़े हुए थे और अब पार्टी से टिकट मांग रहे थे, लेकिन टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी रण में उतरने का फैसला लिया और जीत हासिल की.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में कल से 3 दिन बरसात संभव, गर्मी से मिलेगी राहत; पढ़ें मौसम विभाग का अलर्ट

बराड़ा में भी बागी उम्मीदवार को जीत

अंबाला के बराड़ा नगर पालिका चुनाव में बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर रजत मलिक बागी हो गए थे और उन्होंने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन दाखिल किया था. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार को करीब 2 हजार वोटों से हराकर जीत हासिल की.

नगर परिषद् में बीजेपी ने लहराया परचम

नगरपालिका चुनाव में बीजेपी ने खरखौदा, जुलाना, हथीन, नीलोखेड़ी, इस्माईलाबाद, रादौर, असंध और बवानीखेड़ा में जीत हासिल की है. नगरपरिषद चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने अंबाला सदर, थानेसर, सिरसा, पटौदी और सोहना यानि सभी जगहों पर जीत का परचम लहराया है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!