अंबाला | अगर आपका सपना भी भारतीय सेना (Indian Army) में शामिल होने का और अग्निवीर बनने का है, तो हमारी आज की यह खबर जरूर देखें. बता दें कि अग्निवीर सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सेना भर्ती कार्यालय के तहत साल 2025- 26 में भर्ती के लिए 10 अप्रैल तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चलेगी.
कर पाएंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
भर्ती निदेशक ने बताया कि राज्य के 6 जिलों अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, पंचकूला सहित केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ के पुरुष उम्मीदवार और दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ की महिला उम्मीदवार वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं.
इन श्रेणियों के लिए किया जा सकेगा आवेदन
यह भर्ती प्रक्रिया विभिन्न श्रेणियों के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर (क्लर्क/ स्टोर कीपर तकनीकी) और अग्निवीर (ट्रेड्समैन) शामिल हैं. महिला उम्मीदवार, महिला मिलिट्री पुलिस श्रेणी के लिए अप्लाई कर सकती हैं.
इस प्रकार होगा चयन
अगर इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया की बात करें, तो उम्मीदवारों का चयन करने के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा ली जाएगी. इस परीक्षा के बाद चुने गए उम्मीदवारों के लिए मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इस मेरिट लिस्ट के आधार पर भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. ऑनलाइन परीक्षा की तारीख बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएगी. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वह समय- समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!