Tuesday , March 18 2025

हरियाणा में सौर ऊर्जा से जगमग होंगे गरीबों के घर, महिलाओं को हाउस टैक्स पर मिलेगी 25 फीसदी छूट


चंडीगढ़ | हरियाणा में स्थानीय निकाय चुनावों में शानदार जीत से गदगद दिखाई दे रही सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) अब शहरी इलाकों के विकास पर पूरा फोकस करेगी. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में 21 वादे किए हैं. सीएम नायब सैनी ने कहा कि यह वादे नहीं, बल्कि प्रदेश की जनता को दिए गए वचन हैं, जो हर हाल में पूरे होंगे. इनमें प्रमुख रूप से गरीबों के घरों को सौर ऊर्जा से रोशन करना, महिलाओं को हाउस टैक्स में 25% छूट, स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक सहायता, बेहतर सफाई व्यवस्था आदि शामिल हैं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में मजदूरों के बच्चों को मिलेगा फ्री कोचिंग का लाभ, जानें योजना से जुड़ी तमाम जानकारियां

house home

निकाय चुनावों में ऐतिहासिक जीत के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने संकल्प पत्र को लेकर बेबाकी से अपनी राय रखी है.

सफलता की बड़ी वजहें

10 सालों में शहरों का विकास किया है और उन्हीं मुद्दों पर चुनाव में उतरे थे. सीवरेज व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया, पेयजल आपूर्ति में सुधार किया, सिटी बस सेवाएं शुरू की. 10 साल में 2147 अवैध कॉलोनियों को नियमित किया.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में होली पर झमाझम बरसात के आसार, इस दिन से चलेंगी तेज हवाएं; पढ़ें मौसम का ताजा पूर्वानुमान

फंड की समस्या से कैसे निपटेंगे?

शहरी क्षेत्रों के सम्पूर्ण विकास के लिए पैसे की कमी नहीं रहेगी. वर्ष 2024- 25 में पालिकाओं के विकास कार्यों के लिए 5,796 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. निगमों को एमसी फंड से 10 करोड़ रुपए, नप- नपा में ढाई करोड़ तक के विकास की शक्ति दी है. संपत्ति के पंजीकरण पर स्टाम्प शुल्क का 2% राजस्व दिया जाता है.

शहरों में सड़कों की स्थिति कब सुधरेगी?

शहरी क्षेत्रों में सड़कों का सुधार करने का कार्य निरंतर चलता है, जहां जरूरत होगी, वहां काम किया जाएगा. शहरों के ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाने के लिए नए बाईपास बनाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में कब होगा नए जिले और तहसीलों का गठन, बजट सत्र में राजस्व मंत्री ने दी जानकारी

शहरों में विकास के लिए क्या रहेगी प्राथमिकता?

ट्रिपल इंजन की सरकार तिगुनी गति से विकास करेगी. कचरा निस्तारण, हर बूथ पर सेवा केंद्र खोलने, सीवरेज व पानी का मुफ्त कनेक्शन, टोल टैक्स व फीस तय करने करने की शक्ति सहित 21 वादे किए थे, जो पूरे होंगे.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!