हिसार | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल के अथक प्रयासों से हिसार जिले के लोगों को दो नई ट्रेनों (New Train) की सौगात मिलने जा रही है. इन ट्रेनों के संचालन का सिर्फ हिसार ही नहीं बल्कि कैथल और भिवानी समेत कई अन्य जिलों को भी फायदा पहुंचेगा. मिली जानकारी के अनुसार, हिसार से चंडीगढ़ और हिसार- भिवानी से गुरुग्राम- दिल्ली के लिए नई ट्रेन के संचालन की बहुत जल्द सौगात मिलने की उम्मीद जगी है.
ट्रेन में सफर की जगी उम्मीद
आखिरकार रायपुर (हिसार) से चंडीगढ़ तक रेल से सफर करने का रास्ता खुल गया है. ट्रेन नंबर 64563/ 64, जो अंबाला से अंब अंदौरा के बीच चंडीगढ़ होकर चलती है, का विस्तार कुरुक्षेत्र- कैथल- नरवाना- टोहाना- जाखल- उकलाना- बरवाला होते हुए रायपुर (हिसार) तक करने का प्रपोजल रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है.
हिसार- चंडीगढ़ रेल चलाने के लिए विशेष प्रयास कुरुक्षेत्र के माननीय सांसद नवीन जिंदल और हिसार रेलवे वेलफेयर एसोसिएशन और अन्य हिसार रेलवे सुविधाओं के लिए प्रयासरत लोगों ने किया है.
हिसार से गुरुग्राम- दिल्ली के लिए एक और नई ट्रेन
रेल सेवाओं के लिए हरियाणा में सबसे ज्यादा प्रयास कुरुक्षेत्र के माननीय सांसद नवीन जिंदल द्वारा किया जा रहा है. ट्रेन नंबर 54085/86 का भी विस्तार कोसली- चरखी दादरी- भिवानी के रास्ते सातरोड(हिसार) तक करने का प्रपोजल भी रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है, जो रेवाड़ी से दिल्ली वाया गुरुग्राम होकर चलती है.
रेलवे बोर्ड के अप्रूवल के बाद हिसार- भिवानी से वाया रेवाड़ी- गुरुग्राम होते दिल्ली जाने वाली यह तीसरी ट्रेन होगी. इससे पहले श्रीगंगानगर- दिल्ली पैसेंजर और सिरसा एक्सप्रेस इस रूट पर चलती हैं. इस रूट पर रेवाड़ी में रैक रिवर्सल की वजह से खराब होने वाले टाइम को बचाने की जरूरत है और ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई जाने की जरूरत है. जल्दी ही, रेलवे बोर्ड से इन दोनों ट्रेनों की अनुमति मिलने की उम्मीद है. अनुमति मिलने के बाद इन दोनों ट्रेनों का संचालन शुरू हो पायेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!