Tuesday , March 18 2025

हरियाणा के बुजुर्गों की हुई बल्ले- बल्ले, हर महीने मिलेंगे 3000 रूपए; यहां जानें पात्रता व अन्य शर्तें


चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार (Haryana Govt) द्वारा गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं. समय- समय पर पात्र लोगों द्वारा इन योजनाओं का लाभ भी उठाया जा रहा है. सरकार हर वर्ग के लोगों के उत्थान की ओर लगातार काम कर रही है. इसी क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा वृद्धावस्था सम्मान पेंशन योजना की शुरुआत की गई है.

bugurg aadmi old man

बुजुर्गों को मिलते हैं यह लाभ

इस योजना का उद्देश्य बुजुर्गों को न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करना है, बल्कि उन्हें वित्तीय स्थिरता और सामाजिक तौर पर सम्मान दिलवाना भी है. इस योजना को वरिष्ठ नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार द्वारा उठाए गए एक अहम कदम के रूप में माना जाता है. इससे बुजुर्ग आर्थिक रूप से सक्षम होते हैं, ताकि वह अपनी दैनिक जरूरत को पूरा कर पाएं.

यह भी पढ़े –  अग्निवीर भर्ती के लिए शुरू हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, 10 अप्रैल तक चलेगी प्रक्रिया

पहले की प्रक्रिया थी जटिल

पहले इस योजना के तहत, आवेदन की प्रक्रिया काफी जटिल होती थी और बुजुर्गों को उम्र के इस पड़ाव में दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ता था. ज्यादा उम्र होने के चलते वह दफ्तरों के चक्कर काटने में भी असमर्थ होते थे. इसी कारण अब सरकार द्वारा इसमें बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया है, जिससे यह प्रक्रिया काफी सरल हो चुकी है.

अब बुजुर्गों को कहीं किसी दफ्तर में जाने की जरूरत नहीं होती, बल्कि उनके खाते में अपने आप ही पेंशन की राशि भेज दी जाती है. बता दें कि सरकार द्वारा प्रदेश में फैमिली आईडी की शुरुआत की गई थी, जिसमें दर्ज उम्र के आधार पर अपने आप ही बुजुर्गों को 60 साल की उम्र पूरे होने पर पेंशन की राशि देनी शुरू कर दी जाती है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में गरीबों के अपने घर का सपना अब होगा पूरा, PM आवास योजना- ग्रामीण के तहत सर्वे हुआ शुरू

इतनी मिलती है पेंशन

सरकार द्वारा पात्र बुजुर्गों के खाते में हर महीने ₹3000 की पेंशन राशि दी जाती है. यह राशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर होती है, जिस कारण उन्हें कहीं चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ती, ना ही उन्हें किसी कागजी कार्रवाई से गुजरना पड़ता है. बता दें कि पेंशन की राशि में सरकार द्वारा समय-समय पर बढ़ोतरी भी की जाती रहती है. इस राशि की सहायता से बुजुर्ग अपनी दवाइयां व अन्य रोजमर्रा की जरूरत को पूरा कर पाते हैं. इस प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की कोशिश की गई है, जिसमें किसी प्रकार की दलाली या भ्रष्टाचार की गुंजाइश ही नहीं बचती है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा: नगरपालिका चुनाव में फीकी रही BJP की चमक, 6 जगहों पर पार्टी ने झेली हार

बुजुर्ग पेंशन के लिए किसी सरकारी कार्यालय में चक्कर काटने को मजबूर नहीं होते. सरकार सीधे उनके खाते में पेंशन की राशि को भेज देती है. सरकार द्वारा समय- समय पर इस योजना के तहत मिलने वाली पेंशन राशि में बढ़ोतरी की जाती रहती है. वह बुजुर्ग जिनकी आर्थिक हालत कमजोर है, उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाता है.

यह है पात्रता

  • पात्र नागरिक हरियाणा का स्थाई निवासी होना जरूरी है.
  • बुजुर्ग की उम्र 60 वर्षों या उससे अधिक होनी चाहिए.
  • बुजुर्ग की आय सरकार द्वारा तय की गई आय सीमा से ज्यादा न हो.
  • बुजुर्ग का नाम फैमिली आईडी में दर्ज हो.
  • बुजुर्ग कोई अन्य पेंशन प्राप्त न कर रहा हो.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!