चंडीगढ़, Haryana Mausam | हरियाणा के ज्यादातर जिलों में गर्मी में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. दिन- ब- दिन तापमान में इजाफा दर्ज किया जा रहा है. बीते सोमवार को प्रदेश के 9 जिलों में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री को पार कर गया. वर्तमान में जो इलाके राजस्थान से सटे हुए हैं, वहां ज्यादा गर्मी महसूस की जा रही है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से गर्मी से कुछ राहत मिलेगी.
16 मार्च तक ऐसा रहेगा मौसम
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि आमतौर पर 16 मार्च तक मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा. इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव देखने को मिलेगा, जिससे 12 और 13 मार्च के बीच हवाओं में बदलाव आएगा और ज्यादातर इलाकों में आंशिक बादलवाही छाई रहेगी.
इस दिन होगी बरसात
एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 13 मार्च की रात से 15 मार्च के दौरान प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादलवाही और हवाओं के बहने के साथ कहीं- कहीं छिटपुट बूंदाबांदी व हल्की बारिश के भी आसार बने हुए हैं. उसके बाद, 16 मार्च को राज्य के उत्तरी जिलों में कुछ स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की भी संभावना बनी हुई है. इससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना बनी हुई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!