Thursday , April 24 2025

आंगनवाड़ी के खाली पदों को भरने की तैयारी कर रही हरियाणा सरकार, नियमावली की जा रही तैयार


चंडीगढ़ | वर्तमान समय में हरियाणा में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्रों में कर्मचारियों की बनी हुई है. फिलहाल, आंगनबाड़ी केंद्रों में कर्मचारियों के सैकड़ों पद खाली पड़े हैं. राज्य सरकार (Haryana Govt) द्वारा केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक इन पदों को भरने के लिए नियमावली तैयार की जा रही है.

aanganwadi

कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी ने उठाया मुद्दा

गत मंगलवार को विधानसभा में मुलाना की कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी ने यह मुद्दा उठाया और सवाल के जरिये सरकार आंगनवाड़ी केंद्रों में हेल्पर, वर्करों तथा सुपरवाइजरों के खाली पदों को भरने की मांग की. महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने सदन में कहा कि राज्य में इस वक़्त आंगनवाड़ी वर्कर के 25 हजार 962 स्वीकृत पद हैं. इनमें से 23 हजार 413 पद भरे हुए है तथा 2549 पद खाली हैं.

यह भी पढ़े –  Hartron Jobs: हरियाणा हारट्रोन में की जा रही विभिन्न पदों पर भर्ती, यहाँ देखें डिटेल्स

बनाए जा रहे नियम

आंगनवाड़ी हेल्पर के 25 हजार 450 पद स्वीकृत हैं, जबकि 21 हजार 11 पद भरे हुए हैं व 4439 पद रिक्त हैं. सुपरवाइजर के लिए 1016 पद स्वीकृत हैं. इनमें 898 भरे हुए है तथा 118 पद खाली हैं. हरियाणा सरकार ने सदन में जानकारी दी कि इन पदों को भरने के लिए केंद्र के निर्देशानुसार नियम निर्धारित किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के राज्य गीत को लेकर छिड़े विवाद में आया नया मोड़, असली लेखक ने ठोका दावा

HSSC को भेजी जा चुकी मांग

यह रूल्स बहुत जल्दी फ्रेम हो जाएंगे. इसी साल के दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों में खाली पदों को भर लिया जाएगा. सुपरवाइजरों के खाली पदों को भरने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को मांग भेजी जा चुकी है. राज्य के सोनीपत जिले में सबसे ज्यादातर आंगनवाड़ी वर्करों के 225 पद व आंगनवाड़ी हेल्परों के 360 पद खाली है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!