चंडीगढ़ | हरियाणा में श्रमिक और मजदूरों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. सूबे की नायब सैनी सरकार (Nayab Singh Saini) का लेबर डिपार्टमेंट इनके बच्चों को मेडिकल, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग या IAS- IPS बनने की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा प्रदान कर रहा है. इनके बच्चों की कोचिंग कक्षाओं के लिए वित्तीय सहायता योजना के अन्तर्गत हरियाणा लेबर वेलफेयर बोर्ड द्वारा एकमुश्त आर्थिक सहायता राशि दी जा रही है.
हरियाणा वेलफेयर बोर्ड ने 15 जनवरी, 2019 को इस योजना को शुरू किया था. इस योजना के तहत श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा दी जाती है.
योजना का उद्देश्य
- श्रमिकों के बच्चों को भी उच्च शिक्षा हासिल करने के समान अवसर मिल सकें.
- श्रमिकों के जीवन स्तर में सुधार किया जा सके.
- गरीब श्रमिकों के बच्चों का भविष्य भी उज्ज्वल हो सके.
कितनी मिलती है आर्थिक सहायता राशि
- प्रोफेशनल कोर्स के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए 20 हजार रूपए या कोचिंग फीस का 75% (जो भी कम हो) सरकार की ओर से दिया जाता है.
- UPSC, HPSC का प्री निकालने वाले छात्रों को मुख्य परीक्षा की तैयारी करने के लिए 1 लाख रूपए की आर्थिक मदद दी जाती है.
फ्री कोचिंग के लिए पात्रता
- आवेदक हरियाणा में इंडस्ट्रियल या कर्मशियल संस्थान में काम करता हो और आवेदक का हरियाणा लेबर वेलफेयर बोर्ड में कम से कम एक साल पुराना रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.
- आवेदनकर्ता की सैलरी प्रति महीना 25 हजार रूपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और उसकी नौकरी की समयावधि कम से कम 1 साल होनी चाहिए.
- यह लाभ आवेदक के उन बच्चों को ही मिलेगा, जो कंपीटिशन या प्रतिस्पर्धी परीक्षा की तैयारी कर रहे हों.
- क्वालीफाइंग परीक्षा में आवेदक के बच्चे के कम से कम 60% नंबर होने चाहिए.
- यह लाभ आवेदक की 3 बेटियों या 2 बेटों तक ही मिलेगा.
- अगर आवेदक का खुद का काम है, तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
- अगर आवेदक के बच्चे को पहले से हरियाणा लेबर वेलफेयर बोर्ड से स्कॉलरशिप मिल रही है तो भी इस योजना का लाभ मिलेगा.
कोचिंग संस्थानों के लिए योजना से जुड़ने के लिए पात्रता
- कोचिंग संस्थान कम- से- कम 3 साल से कोचिंग दे रहा हो.
- संस्थान द्वारा कम से कम 300 छात्रों को कोचिंग दी जा चुकी हो.
- पिछले 3 साल से संस्थान GST भर रहा हो.
- संस्थान ने लेबर वेलफेयर फंड में योगदान दिया हो.
- Shop & Commercial Establishment Act, 1958 के तहत संस्थान रजिस्टर्ड हो.
आवेदन का तरीका
फ्री कोचिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट या सरल हरियाणा पोर्टल के जरिए किया जा सकता है. हालांकि इससे पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले हरियाणा श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- होम पेज पर Welfare Board Beneficiary Login पर क्लिक करें.
- नया पेज खुल जाएगा, Click Here to Register पर क्लिक करें.
- सारे निर्देश ध्यान से पढ़ें और Acknowledgment पर क्लिक कर Submit बटन दबाएं.
- परिवार पहचान पत्र (PPP) के जरिए वैरिफिकेशन कराएं.
- वैरिफिकेशन के बाद मांगी गई जानकारियों को भरें, रजिस्ट्रेशन के बाद SMS आ जाएगा.
- User ID और Password से लॉगिन कर सकते हैं.
- अगर Family ID नहीं है तो आधार कार्ड के जरिए भी वैरिफिकेशन कराई जा सकती है.
फ्री कोचिंग के लिए Step- 2
- फिर से हरियाणा श्रम विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं.
- Welfare Board Beneficiary Login पर जाकर लॉगिन करें.
- अब जो विंडो खुलेगी, उसमें Schemes पर क्लिक कर पूरी लिस्ट खुल जाएगी.
- Financial Assistance for Coaching को चुनें.
- फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारियों को भरें और फॉर्म Submit कर दें.
अंत्योदय सरल पोर्टल के जरिए आवेदन
- अंत्योदय सरल पोर्टल के जरिए आवेदन के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन के बाद User ID और Password से लॉगिन करें.
- Apply for Services टैब में View All Available Service की लिस्ट खोलें.
- Financial Assistance for Coaching का चयन करें.
- परिवार पहचान पत्र की Family ID दर्ज करते ही परिवार की पूरी जानकारी खुल जाएगी.
- आवेदक के नाम का चयन करें, मोबाइल पर आए OTP को enter करें, Verify पर क्लिक करें
- मांगी गई जानकारी भरें, चेक करें और Submit पर क्लिक कर दें.
रजिस्ट्रेशन के लिए डॉक्यूमेंट्स | योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज |
आधार कार्ड | संगठन द्वारा जारी ID Card |
पासपोर्ट साइज फोटो | इम्पलॉयर सर्टिफिकेट (संगठन की तरह से प्रमाण पत्र) |
परिवार पहचान पत्र (PPP) | सैलरी स्लिप |
बैंक खाते की जानकारी | छात्र की क्वालीफाइंग परीक्षा की मार्कशीट (कम से कम 60% नंबर जरूरी) |
आवास प्रमाण पत्र | कोचिंग संस्थान द्वारा जारी फीस की रसीद |
राशन कार्ड | कोचिंग संस्थान द्वारा छात्र के क्लास में हाजिर रहने का सर्टिफिकेट |
जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू है तो) | Undertaking |
उम्र का प्रमाण पत्र | राशन कार्ड/ESI Card |
दिव्यांगता प्रमाण पत्र (अगर लागू है तो) | बैंक खाते की जानकारी |
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!