Saturday , March 22 2025

हरियाणा में कल से 3 दिन होगी झमाझम बरसात, आज से दिखेगा मौसम में बदलाव


चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा के ज्यादातर जिलों में गर्मी में जबरदस्त इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है और पारा दिन- ब- दिन चढ़ता जा रहा है. इसी बीच मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में बरसात के आसार जताए हैं, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत जरूर मिलेगी. वर्तमान में राज्य के नौ जिले ऐसे हैं, जहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है. प्रदेश का महेंद्रगढ़ जिला सबसे गर्म रहा. यहां का तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में होली पर मेहरबान होंगे इंद्रदेव, बरसात की बनी संभावना; आज रात से बदलेगा मौसम

BADALMOUSAMCLOUD

बारिश के बने आसार

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. जो इलाके राजस्थान से सटे हुए हैं, वहां अभी से तेज गर्मी महसूस हो रही है. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से कुछ राहत जरूर मिलेगी. उसके बाद, फिर से तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा. वहीं, कल 12 मार्च से 14 मार्च के दौरान बरसात की भी संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़े –  CM सैनी करेंगे 2 लाख करोड़ का बजट पेश; महिला, युवा और किसानों के लिए खुलेगा सरकारी खजाना

आगे ऐसा रहेगा मौसम

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ द्वारा जानकारी दी गई कि प्रदेश में आमतौर पर 13 मार्च तक मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा. इस दौरान लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ आंशिक प्रभाव डालेंगे. 13 मार्च के दौरान बीच- बीच में हवाओं में बदलाव और आंशिक बदलवाही देखने को मिलेगी. उसके बाद, 14 मार्च से मौसम फिर से करवट ले सकता है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!