चंडीगढ़ | हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की नायब सिंह सैनी सरकार (Nayab Saini Govt) सभी पिछड़े समुदाय के कल्याण के लिए काम कर रही है. सरकार राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य कर रही है. अपने तीसरे कार्यकाल में सरकार अपने किए गए वादों को पूरा करने के लिए तीन गुना गति से आगे बढ़ रही है.
लाखों लाभार्थियों को मिल रहा लाभ
उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत सक्रिय दृष्टिकोण लागू किया गया है. सरकार की इस पहल के माध्यम से अब तक 5,43,663 लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,093.40 करोड़ रुपये की राशि भेजी जा चुकी है.
इनको मिलेगी ₹3000 मासिक पेंशन
उन्होंने कहा कि सरकार ने हीमोफीलिया और थैलेसीमिया से पीड़ित लोगों के लिए हर महीने ₹3000 मासिक पेंशन देने की शुरुआत की है. इसके लिए कोई भी आयु सीमा का निर्धारण नहीं किया गया है और यह बाकी पेंशन के अतिरिक्त प्रदान की जाती है. महिलाओं के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में 5 लाख महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिनमें से 2 लाख महिलाओं को यह दर्जा दिया जा चुका है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!