Saturday , March 22 2025

हरियाणा में कांग्रेस संगठन खड़ा करने की तैयारियां शुरू, होली तक नेता विपक्ष घोषित होने की जगी उम्मीद


चंडीगढ़ | हरियाणा में कांग्रेस पार्टी का संगठन खड़ा करने की कवायद तेज हो चुकी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के निर्देश पर अमल करते हुए हरियाणा कांग्रेस पार्टी के नए प्रभारी हरियाणा दौरे पर आ रहे हैं. वो 11 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर चंडीगढ़ पहुंचेंगे. इस दौरान बीके हरिप्रसाद प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के सभी विधायकों के साथ-साथ प्रमुख पार्टी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.

INC Congress

नेता प्रतिपक्ष के इंतजार में कांग्रेस

इस समय हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. वहीं, कांग्रेस पार्टी नेता प्रतिपक्ष के बिना ही बजट सत्र में भाग ले रही है. हालांकि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका अदा कर रहे हैं लेकिन केन्द्रीय नेतृत्व की ओर से अभी तक विधिवत रूप से विपक्ष के नेता का नाम घोषित नहीं किया गया है. ऐसे में हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सिंह ने उम्मीद जताई है कि होली पर्व तक कांग्रेस पार्टी को नेता प्रतिपक्ष मिल सकता है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा सरकार के बजट से जुड़ी युवाओं की कई उम्मीदें, 16 लाख से ज्यादा युवाओं को सीईटी परीक्षा का इंतजार

वहीं, बीके हरिप्रसाद नई दिल्ली में हरियाणा के प्रमुख कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के बाद अपनी रिपोर्ट केन्द्रीय नेतृत्व को सौंप चुके हैं. हालांकि हाईकमान ने उनकी रिपोर्ट पर कोई फैसला नहीं लिया है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी को बिना विपक्ष के नेता के विधानसभा के बजट सत्र में सत्ता पक्ष के उपहास का सामना करना पड़ रहा है.

संगठन खड़ा करने की कवायद शुरू

हरियाणा दौरे पर उनके साथ सह प्रभारी जितेंद्र बघेल और प्रफुल्ल पाटिल भी उपस्थित रहेंगे. बीके हरिप्रसाद के चंडीगढ़ दौरे के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, कैप्टन अजय यादव, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सिंह और जितेन्द्र भारद्वाज समेत प्रदेश के अधिकतर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में राशन वितरण प्रणाली में बड़ा बदलाव, बिना ओटीपी नहीं मिलेगा सामान

बीके हरिप्रसाद इस दौरे के दौरान सभी प्रमुख नेताओं से बातचीत कर कांग्रेस के पिछले 11 साल से नहीं बन पाए संगठन को आकार देने का प्रयास करेंगे. वहीं, कांग्रेस हाईकमान प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सिंह को भी तुरंत बदलने के मूड में नजर नहीं आ रही है.

बताया जा रहा है कि हरियाणा कांग्रेस के नए प्रभारी बीके हरिप्रसाद विधानसभा का बजट सत्र देखने भी जा सकते हैं. भूपेंद्र हुड्डा के अलावा नेता प्रतिपक्ष के लिए जिन नामों पर चर्चा चल रही है, बीके हरिप्रसाद विधानसभा में उनका बोलने तथा सरकार को घेरने का स्टाइल विधानसभा में देख सकते हैं ताकि वे हाईकमान को यह रिपोर्ट दे सकें कि उनके द्वारा लिया जाने वाला फैसला कितना उचित अथवा अनुचित है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!