चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर 90% तैयारी की जा चुकी है. कमीशन के चेयरमैन एडवोकेट हिम्मत सिंह ने सभी डीसी को पत्र लिखकर भेजा है, जिसमें सभी सेंटरों की फ्रेश रिपोर्ट मांगी गयी है. कई जिलों से सभी केंद्रों की एग्जाम कराने की क्षमता की पूरी डिटेल नहीं आई है. कई स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने 2 या 3 भवनों में से एक भवन की सीटिंग क्षमता की जानकारी दी है.
पिछले दिनों हुई थी मीटिंग
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग चाहता है कि स्कूल में जितनी भी सीटिंग क्षमता है, उसकी सारी जानकारी भेजी जाए. ऐसा इसलिए ताकि ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा दे पाये. आयोग की ओर से पिछले दिनों सरकार के साथ मीटिंग भी की गयी थी, जिसमें सीईटी की तैयारियों पर विचार विमर्श हुआ है. बैठक में सीएम नायब सिंह सैनी के अतिरिक्त कई अधिकारी भी उपस्थित थे. अभी तक सीईटी परीक्षा का आयोजन एक बार हुआ है.
केंद्र की 4 एजेंसियों से संपर्क
पिछली बार राज्य में लगभग पौने नौ लाख उम्मीदवारों ने सीईटी दिया था, इनमें से 3.57 लाख उम्मीदवार परीक्षा में पास हुए थे. जिसके बाद एचएसएससी द्वारा विभिन्न कैटेगरी में भर्तियां की गयी थी. परीक्षा की तैयारी के चलते एचएसएससी ने केंद्र की चार एजेंसियों से एग्जाम को लेकर संपर्क किया है. अगले हफ्ते तक स्थिति साफ हो जाएगी कि सीईटी केंद्र की कोई एजेंसी कराएगी या फिर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड या फिर एचएसएससी द्वारा खुद परीक्षा ली जाएगी.
2 शिफ्ट में होगी परीक्षा
एचएसएससी द्वारा रजिस्ट्रेशन पोर्टल खोला जाएगा. जिस पर उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे. सीईटी के लिए 2300 सेंटर बनाने की योजना बनाई गयी है. सेंटरों की पहचान हो चुकी है. एक दिन में सुबह- शाम की शिफ्ट में सात से 8 लाख उम्मीदवार इन सेंटरों पर परीक्षा दे पाएंगे. अगर 16 लाख उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कराते हैं, तो दो दिन में यह परीक्षा पूरी हो पायेगी. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पूरी तैयारी कर रहा है कि अप्रैल में सीईटी कराया जाए.
प्रदेश सरकार कर चुकी नौकरी की घोषणा
ऐसा इसलिए क्योंकि मई या जून में ज्यादा गर्मी होती है. स्कूलों में अवकाश हो जाते हैं, ऐसे में स्टाफ को लेकर परेशानी देखने को मिल सकती है. अप्रैल के पहले पखवाड़े में परीक्षा होती है, तो ऐसी कोई समस्या नहीं होगी. प्रदेश सरकार ने पहले ही दो लाख सरकारी नौकरियां देने की घोषणा कर दी है. आयोग द्वारा लगभग 9 हजार पिछली भर्तियों को लेकर भी तैयारी चल रही है. ये वे भर्ती हैं, जो किन्हीं कारणों से पूरी नहीं हो सकती है. सीईटी के तुरंत बाद आयोग इन भर्तियों को लेकर भी फैसला ले सकता है, ताकि पिछली भर्ती प्रक्रिया पूरी हो सके.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!