Thursday , April 24 2025

हरियाणा के 6 जिलों में पारा पहुंचा 30 के पार, इस दिन से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज; पढ़ें आज की वेदर रिपोर्ट


चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा में लगातार मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है. सुबह और शाम को छोड़ दें, तो दिन भर तेज धूप निकल रही है, जिसमें लोगों के लिए कुछ देर बैठना तक असहनीय हो रहा है. आलम यह है कि राज्य में दोपहर का तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. सूबे के 6 जिले ऐसे हैं, जहां दोपहर का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है. इस दौरान ठंडी हवाएं भी चल रही हैं. इसी बीच मौसम विभाग द्वारा ताजा मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है.

यह भी पढ़े –  Haryana: मौसम में उतार- चढाव जारी, पारा पहुंचा 30 डिग्री के पार; कल से फिर बदलेगा समां

Garmi Summer Health Body Hot

13 मार्च तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने आज ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि प्रदेश में आमतौर पर 13 मार्च तक मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा. इस दौरान दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे, जिसके कारण 9 मार्च की रात से 13 मार्च के दौरान बीच- बीच में हवा में बदलाव देखा जाएगा. राज्य के ज्यादातर इलाकों में आंशिक बादलवाही छाए रहने की भी संभावना बनी हुई है. इस दौरान दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में छात्रों के लिए खुशखबरी, 45 प्राइवेट संस्थानों में शुरू होगा बी- फार्मेसी कोर्स; बढ़ेगी सीटें

रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने के भी आसार बने हुए हैं. उसके बाद, 11 और 12 मार्च के दौरान मध्यम तेज गति से हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है. 14 मार्च से एक और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ेगी, जिससे मौसम में फिर से बदलाव होना संभावित है.

मार्च में तापमान में हुई बढ़ोतरी

मार्च के महीने की शुरुआती दिनों में ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है और तापमान में निरंतर बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में दोपहर के तापमान में 2.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई. विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च के महीने में तापमान में यह बढ़ोतरी सर्वाधिक है. सूबे में रात का तापमान 8.6 से 14.7 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया.

यह भी पढ़े –  चंडीगढ़ में डेप्यूटेशन कर्मचारियों पर केंद्र का बड़ा फैसला, 7 साल से ज्यादा नहीं रह सकेंगे कर्मी

विभागीय आंकड़ों के अनुसार, महेंद्रगढ़ में दिन का तापमान 32.3, फरीदाबाद में 31.8, बालसमंद में 31.8, हिसार और नारनौल में 31, चरखी दादरी में 31.4 और सिरसा में 30.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!