पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स (ANTF) फिरोजपुर रेंज और बीएसएफ (BSF) ने एक संयुक्त ऑपरेशन में 3 किलो 339 ग्राम हेरोइन, एक बड़ा ड्रोन और दो नौजवानों को गिरफ्तार किया है। यह नौजवान पाकिस्तानी तस्करों से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क कर ड्रोन के माध्यम से भारत में हेरोइन मंगवाते थे।
एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स फिरोजपुर रेंज के एसपी गुरप्रीत सिंह ने बीएसएफ अधिकारियों के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रात के समय एएनटीएफ और बीएसएफ की टीम ममदोट इलाके में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दीं। तुरंत सर्च ऑपरेशन चलाया गया और एक बड़ा ड्रोन और 2.640 किलो हेरोइन बरामद की गई।
इस ऑपरेशन के बाद जब तकनीकी जांच की गई तो दो नौजवानों की संलिप्तता सामने आई। ये दोनों फिरोजपुर के माछीवाड़ा के रहने वाले हैं और इनकी उम्र 23-24 साल के बीच है। पुलिस ने इनके पास से 699 ग्राम हेरोइन भी बरामद की। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये दोनों सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान के तस्करों से संपर्क करते थे और ड्रोन के जरिए हेरोइन मंगवाते थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। इनके अन्य साथियों की भी तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
गौरतलब है कि पाकिस्तान से नशे की तस्करी लगातार जारी है, लेकिन BSF, पंजाब पुलिस और ANTF की सतर्कता से कई नशा तस्करी के प्रयास विफल किए जा चुके हैं। इस ताजा कार्रवाई ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन के जरिए हेरोइन की तस्करी के बड़े नेटवर्क को उजागर किया है।