कमिश्नरेट पुलिस और जेल विभाग अमृतसर की संयुक्त कार्रवाई में जेल वार्डन के तौर पर ड्यूटी कर रहे एक कर्मचारी से 650 नशीली गोलियां, नशीला पाउडर और कुछ नगदी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने जानकारी दी कि इस मामले में एक और दोषी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और जांच को गहराई से आगे बढ़ाया जा रहा है। अगर इसमें कोई और व्यक्ति शामिल पाया जाता है, तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जेल प्रशासन और पुलिस द्वारा इस साल अब तक अलग-अलग मामलों में करीब 350 बार जेल के अंदर से नशीले पदार्थ बरामद किए जा चुके हैं। इसके तहत NDPS एक्ट के तहत 8 मामले दर्ज किए गए और 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।