Tuesday , March 18 2025

प्यार में इस्लाम अपनाने को भी थी तैयार, मगर अफसोस…पहले ही प्रेमी ने दे दी दर्दनाक मौत

तमिलनाडु के सलेम जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने अपनी 2 प्रेमिकाओं के साथ मिलकर अपनी तीसरी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों फरार हो गए। बताया जा रहा है कि मृतक महिला प्रेमी अब्दुल के लिए अपना धर्म परिवर्तन करने को भी तैयार थी। इतना ही नहीं उसने अपना नाम बदल कर अल्बिया रखने का फैसला भी कर लिया था।

1 मार्च से लापता थी मृतक महिला
मृतक महिला की पहचान लोगानायागी ( 35 वर्ष) के रूप में हुई है। वह एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर में करती थी और होस्टल में रहती थी। वह पिछली 1 मार्च से लापता थी।

 

नाम बदलकर अल्बिया रखने का कर लिया था फैसला
बताया जा रहा है कि अब्दुल संग रिलेशनशिप में थी और अब्दुल उससे रिश्ता तोड़ना चाहता था। लेकिन लोगानायागी उसे प्यार करती थी और उसके लिए इस्लाम धर्म अपनाने को भी तैयार थी। इतना ही नहीं उसने अपना नाम बदलकर अल्बिया रखने का फैसला भी कर लिया था, लेकिन अब्दुल उसे छोड़ना चाहता था। क्योंकि अब्दुल का मन लोगानायागी से भर गया था और अब वह अपनी नई दो प्रेमिकाओं के साथ रहना चाहता था। वहीं, जब लोगानायागी उसे छोड़ने को तैयार नहीं हुई तो उसने उसे मारने का फैसला किया।
प्रेमी ने जहर का इंजेक्शन देकर, 30 फीट गहरी खाई में फेंका
पुलिस के मुताबिक, लोगानायागी के प्रेमी अब्दुल ने अपनी दो प्रेमिकाओं, थाविया सुल्ताना (आईटी कर्मचारी) और मोनिशा (नर्सिंग छात्रा ) के साथ मिलकर उसे मारने की साजिश रची थी। इसके बाद तीनों ने बातचीत के बहाने से लोगानायागी को मुलाकात के लिए बुलाया। इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर उसे जहर का इंजेक्शन दिया। जब वह बेहोश हो गई, तो उन्होंने उसे 30 फीट गहरी खाई में फेंक दिया। जिससे उन तीनों पर कोई शक न हो और अपराध आत्महत्या लगे। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच के बाद अब्दुल, थाविया और मोनिशा को गिरफ्तार कर लिया है।