Saturday , March 22 2025

हरियाणा में सर्दी की विदाई के संकेत, 7 जिलों में पारा पहुंचा 28 डिग्री के पार; आगे ऐसा रहेगा मौसम


चंडीगढ़, Haryana Mausam News | हरियाणा में उत्तर- पश्चिमी हवाओं के चलते तापमान में फिर से उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सुबह और शाम ठिठुरन महसूस हो रही है, लेकिन दोपहर में धूप खिलने से सर्द हवाओं का असर खत्म होता दिखाई दे रहा है. दिन के समय गर्मी महसूस होना शुरू हो चुकी है. आलम यह है कि प्रदेश के सात जिले ऐसे हैं जहां तापमान 28 डिग्री को पार कर गया.

यह भी पढ़े –  सालासर बालाजी और खाटूश्याम के भक्तों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, हरियाणा के इन जिलों से शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा

weather 1

इन जिलों में बढ़ा तापमान

इन जिलों में हिसार, नारनौल, महेंद्रगढ़, सिरसा, चरखी दादरी, फरीदाबाद और पलवल शामिल हैं. सबसे ज्यादा दिन का तापमान महेंद्रगढ़ में 30.3 डिग्री दर्ज हुआ. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी आगे भी इसी प्रकार तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस सप्ताह तापमान 30 डिग्री के आसपास बना रहेगा. उसके बाद, धीरे- धीरे तापमान में वृद्धि होगी. होली के बाद गर्मी महसूस होना शुरू हो जाएगी. इस दौरान रात का तापमान 15 डिग्री के आसपास दर्ज किया जाएगा.

यह भी पढ़े –  2 लाख करोड़ से ज्यादा का होगा हरियाणा का बजट, मिल सकती हैं यह सौगातें

पश्चिमी विक्षोभ से होगा बदलाव

इससे पहले मौसम विभाग द्वारा जानकारी दी गई थी कि आने वाले दिनों में 9 और 12 मार्च को 2 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे, जिससे मौसम में थोड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा. उत्तरी पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना भी बनी हुई है. इस महीने के दूसरे सप्ताह से ठंड अपना असर दिखाना कम कर देगी.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!